बुरी नियत से घर के अंदर घुसकर बांह पकड़ने वाला आरोपी जेल दाखिल
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा - बुरी नियत से देर रात घर के अंदर घुसकर लड़की के बांह पकड़ने के आरोप में नवागढ़ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर ने अरविन्द तिवारी को बताया दिनांक 29/04/21को प्रार्थिया द्वारा लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 28/04/21 को रात ग्यारह बजे वह अपने लड़की के साथ घर अंदर सोयी थी। उसी समय गांव का दीपक कश्यप आंगन के दीवाल से कूदकर कमरे अंदर आ गया और गलत काम करने की नियत से लड़की हाथ बांह पकडने लगा , लड़की के चिल्लाने पर वह भाग गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में अपराध 182/21 धारा 456 , 354 , 506 बी भादवि कायम कर विवचना में लिया गया । आरोपी घटना के बाद से फरार था । दिनांक 11/10/21 को प्रकरण के फरार आरोपी दीपक कश्यप रायपुर सिलतरा में काम कर रहा है कि सूचना मिलने पर जांजगीर चांपा पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत सिंह ठाकुर (भा द वि) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा(रापुसे) तथा उप पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर परमा के कुशल निर्देशन तथा आरोपी के तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश पर थाना प्रभारी नवागढ़ देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबीर के बताये गये स्थान पर जाकर रेड किया गया। वहां आरोपी दीपक कश्यप पिता छन्नू ऊर्फ फूकू कश्यप उम्र 27 वर्ष साकिन तुलसी थाना नवागढ़ को पकड़कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने पर आज दिनांक 12/10/21 को उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में हुआ , जिसमें उपनिरीक्षक योगेश पटेल , सउनि रामदुलार साहू , आरक्षक रामदेव साहू , दिलीप कश्यप , अर्जुन यादव , साईबर आरक्षक चिरंजीव का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.