शारदीय नवरात्रि के अवसर पर दुर्गा पंडालों में स्वच्छता बनाये रखने के उद्देश्य से नपा अध्यक्ष ने विभिन्न पंडालों में डस्टबीन वितरित किया है।
दल्लीराजहरा :- शारदीय नवरात्रि के अवसर पर नगर के विभिन्न स्थलों में मां दुर्गा विराजमान हुई हैं। दुर्गा पंडालों में स्वच्छता बनाये रखने के उद्देश्य से नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी ने विभिन्न पंडालों में गीला और सूखा कचरा एकत्र करने हेतु अध्यक्ष निधि से डस्टबीन वितरित किया है।
वार्ड क्रमांक-02,03,04,05,09,18,20 एवं 25 के दुर्गा पंडालों में डस्टबिन प्रदान किया गया है।।
नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर जी ने सभी पूजा समितियों से आग्रह करते हुए कहा कि पंडालों में स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना पहली प्राथमिकता होना चाहिए और कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए शासन द्वारा जारी निर्धारित गाइडलाइंस का गंभीरता से पालन भी किया जाना चाहिए।।
इस दौरान पीआईसी सदस्य व पार्षद रुखसाना बेगम जी,विजय लक्ष्मी जी,रोशन पटेल जी,सूरज विभार जी,श्रुति यादव जी,पार्षद प्रमिला पारकर जी,चंद्रप्रकाश बोरकर जी,ममता नेताम जी,पूर्व पार्षद रमेश भगत जी,चिन्नामल गुण्डु जी भी मौजूद रहे।।
सी एन आई न्यूज़ के लिए दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.