महासमुंद 18 अक्टूबर 2021/जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर की अध्यक्षता में कांग्रेस कमेटी के 13 ब्लॉक अध्यक्ष गण प्रभारी महासमुंद उपाध्यक्ष सोशल मीडिया के प्रभारी एवं विधानसभा वार बूथ प्रबंधक के प्रभारी सह प्रभारी की जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर के द्वारा आवश्यक बैठक ली गई।
महासमुंद - बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष व कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें आने वाले विधानसभा में कांग्रेस को विजयी बनाने के लिए तैयार रहना है। जिले के 1073 बूथों पर 10 जवान, 10 सियान, 10 महिला एवं सोशल मीडिया से जुड़े साथी को शामिल कर प्रत्येक बूथ में फतह हासिल करनी है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की योजना का लाभ प्रत्येक क्षेत्र को हुआ है कांग्रेस सरकार की योजनाओं को लेकर जिला स्तरीय कार्यक्रम "नवा अंजोर नवा बिहान लाबो - कांग्रेस सरकार के योजना ला घर घर पहुंचाबो" का शुभारंभ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के द्वारा झलप प्रवास के दौरान किया जा चुका है।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत किसानों को बोनस की दुसरी किस्त दी जा चुकी है, गोधन न्याय योजना के अंतर्गत पशुपालकों को एवं गरीब तबके के ग्रामीण भाई बहनों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है, कृषक मजदूरों के खाते में 6000 रुपए दिए जाने की योजना भूपेश सरकार ने बनाई है तथा स्वा सहायता महिला समूह को मजबूत बनाने के लिए 12 करोड़ से भी ज्यादा की राशि की कर्ज माफी की गई है। इसके साथ सरकार के अन्य विकासशील योजनाओं को लेकर हमको गांव के चौपालों में कार्यक्रम आयोजित करना है। और इन योजनाओं की प्रचार प्रसार करना है।
डॉ रश्मि चंद्राकर ने आगे कहा कि एक और छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर सजग है वहीं दूसरी ओर केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। मोदी सरकार हर मुकाम पर फेल हो चुकी है, रसोई गैस की बढ़ती हुई कीमत पेट्रोल डीजल के बढ़ते हुए दाम व रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की मूल्य में वृद्धि को लेकर आम नागरिकों का कमर टूट चुकी है। किसानों के खिलाफ, दलित मजदूर एवं गरीबों के साथ केंद्र सरकार के द्वारा जो अन्याय किया जा रहा है उसे भी चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से उजागर करने के साथ ग्रामीण स्तर पर भी आंदोलन चलाने के लिए बैठक में निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत समस्त ब्लॉक अध्यक्ष एवं कांग्रेस जनों को तैयार रहने के लिए दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक के अंत में लखीमपुर-खीरी (उत्तरप्रदेश) की घटना में मृतक किसानों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री से त्यागपत्र की मांग भी की गई एवं योगी सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी महासमुंद शहर ब्लॉक अध्यक्ष खिलावन बघेल ने रखी एवं बैठक में उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा अपने-अपने ब्लॉकों में किए जा रहे संगठनात्मक कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की गई साथ में बूथ प्रबंधक से संबंधित नियुक्तियां व कार्य की जानकारी बूथ वार जिला को सौंपी गई, साथ ही निकट भविष्य में प्रत्येक ब्लॉक में "नवा अंजोर नवा बिहान लाबो - कांग्रेस के योजना ला घर-घर पहुंचाबो" के अंतर्गत चौपालों लेकर शहर-शहर अभियान चलाने की सहमति बनाई गई।
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा एवं उपस्थित कांग्रेस जनों का धन्यवाद शहर ब्लॉक मीडिया प्रभारी सचिन गायकवाड के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर के अतिरिक्त विधानसभा बूथ प्रबंधक के प्रभारी दाऊ लाल चंद्राकर, अरुण चंद्राकर, सुनील शर्मा, गोविंद साहू एवं ब्लॉक अध्यक्षों के द्वारा विचार रखा गया।
कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष गण खिलावन बघेल, खिलावन साहू, ढेलू निषाद, बलराम भोई, आर एन आदित्य, पुष्पेंद्र पटेल, जितेंद्र सिदार, रवि निषाद, सेवनलाल चंद्राकर, किशन देवांगन, प्रदीप चंद्राकर, राजू साहू, लखन चंद्राकर, गुरमीत चावला, सुनील चंद्राकर, बसंत चंद्राकर, कपिल साहू, नितेंद्र बनर्जी, सचिन गायकवाड, गिरजा शंकर चंद्राकर, लीलू साहू, मदनलाल बोरे, मोती साहू, जयंती चंद्राकर, सुरेश पटेल, संजय प्रधान, राम जी साहू, देवानंद टांडी, फारम लाल, हेतराम नायक, शत्रुघ्न साहू , धनपति प्रधान, भूकेश्वर साहू, राजू यादव, शहादत हुसैन, राणा प्रताप सिंह, कुणाल चंद्राकर।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.