बेलगहना श्री सिद्ध बाबा आश्रम में मनाया जा रहा शरद महोत्सव
बेलगहना:कोरोना काल को छोड़ हर वर्ष की तरह हो रहा संगीत भजन संध्या का आयोजन। श्रद्धालुओं की भीड़ शरद महोत्सव के साथ साथ मेले का भी ले रही आनंद। स्वामी श्री शिवानन्द जी महाराज की उपस्थिति में संगीत का कार्यक्रम हुआ शुरू। मीलों दूर से आते हैं श्रद्धालू, कुछ असाध्य बीमारियों की रामबाण औषधि भी भक्तों को प्रसाद के रूप में दी जाती है
बिलासपुर कटनी रेलमार्ग पर बेलगहना स्टेशन से महज चंद कदमों की दूरी पर है श्री सिद्ध बाबा आश्रम। ट्रेनों की कम स्टापेज व जानकारी के अभाव में कम रही श्रद्धालुओं की उपस्थिति। पूर्व के वर्षों में मध्यरात्रि तक श्रद्धालुओं की संख्या हजारों में हुआ करती थी। चंद घंटो के लिए बेलगहना महानगर सा हुआ दिखता था। पत्थलगांव की घटना को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई साथ ही बेरिकेड्स लगाकर 4 पहिया वाहनों को रोका गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.