खैरमाता मंदिर में माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई
बालाघाट। खैरमाता मंदिर में मां खैरमाता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इसके बाद भंडारे का आयोजन कर प्रसाद का वितरण किया गया।जिसमे तीन गांवो के देवी देवताओं का भी प्राण प्रतिष्ठा किया गया।इसके उपरांत विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों के द्वारा भगवान के सभी रूपों को धारण कर श्रद्धालुओं को आनंदित किया गया जो देखते ही बनता था।
खैरमाता मंदिर में रविवार को मां की मूर्ति की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा हुई। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व ग्रामीणों ने मूर्ति समेत बैंड-बाजों के साथ क्षेत्र में परिक्रमा की, जिसमें महिलाओं ने मंगल कलश यात्रा भी निकाली। मंगल कलश यात्रा का विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। गांव की परिक्रमा के पश्चात कलश यात्रा मंदिर प्रांगण में पहुंचकर संपन्न हुई। जहां पंडित जी के द्वारा कराए गए मंत्रोच्चारण के बीच मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत भंडारे का आयोजन कर प्रसाद का भी वितरण किया गया। इस आयोजन में मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक संजय उईके जी का विशेष सहयोग रहा,साथ ही नोकलाल तुरकर माधव तुरकर, नारायण पटले, रोशन तुरकर, मानक तुरकर, राधेश्याम सोनी,शंकरलाल राहंगडाले, लक्ष्मण चौधरी,भुनेश ठाकरे व अस पास की क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति सराहनीय रही।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.