खैरागढ़ । तहसील साहू संघ के मार्गदर्शन में जारी साहू संघ के परिक्षेत्रीय संघ चुनाव के तहत तहसील अध्यक्ष घम्मन साहू की अगुवाई में परिक्षेत्रीय साहू संघ चिचका का चुनाव संपन्न किया गया ।
चिचका मंडल के सभी स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति में एकता का परिचय देतें अध्यक्ष सहित सभी पदों पर सर्वसम्मति से सहमति बनातें पदाधिकारियों का निर्विरोध निर्वाचन किया गया। सर्वसम्मति से हुए निर्वाचन में गौतम साहू को अध्यक्ष, रेवादास एवं श्रीमति पूर्णिमा साहू को उपाध्यक्ष, देवशरण साहू एवं फूलबासन साहू को सहसचिव, केवल साहू को संगठन सचिव, डा तारेन्द्र साहू को प्रचार सचिव, संतोष साहू को उपकोषाध्यक्ष और सुभाष साहू को अंकेक्षक नियुक्त किया गया। अध्यक्ष गौतम साहू द्वारा मनोहर साहू को सचिव, एवं केजराम साहू को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया । निर्वाचन कार्य के लिए हरीराम साहू, सहायक निर्वाचन अधिकारी लादूराम साहू, बेनदास साहू गोपालराम साहू को नियुक्त किया गया था । इस दौरान तहसील साहू संघ के सरंक्षक परमानंद साहू, अमरसिंह साहू, भगत साहू, महेन्द्र साहू, चमरूराम साहू, दिलीप साहू लवकुश साहू, सहित संपूर्ण मंडल के आश्रित ग्राम ईकाई के स्वजातीय बंधु मौजूद रहे। तहसील साहू संघ के पदाधिकारियों द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का गुलाल लगाकर स्वागत एवं निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। शपथ ग्रहण समारोह को फिलहाल आगे के लिए टाला गया है। कार्यक्रम के दौरान तहसील साहू संघ अध्यक्ष घम्मन साहू नें सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ देतें समाज में एकता, भाईचारा कायम रखनें, अपने पदों का दायित्व बेहतर ढंग से निर्वहन करने सहित समाज हित में कार्य कर समाज विकास में योगदान देने की अपील की। इस दौरान बड़ी संख्या में तहसील साहू संघ के पदाधिकारी, सदस्य ईकाई के पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे।
*सीएनआई न्यूज़ खैरागढ़ से सोमेश कुमार की रिपोर्ट*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.