Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, October 12, 2021

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला- राजनांदगांव ने सौंपा ज्ञापन। एरियर्स की भुगतान नही होने पर फेडरेशन ने आंदोलन की बनाई रणनीति।

 छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन  जिला- राजनांदगांव ने सौंपा ज्ञापन। एरियर्स की भुगतान नही होने पर फेडरेशन ने आंदोलन की बनाई रणनीति।

➡️ 01 जुलाई 2018 संविलियन पूर्व शिक्षक पंचायत संवर्ग की पंचायत विभाग में लंबित करोडों रूपये की एरियर्स राशि की अविलंब भुगतान करने की मांग किया गया।


राजनांदगांव :- छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के राजनांदगांव जिला अध्यक्ष- शंकर साहू के नेतृत्व में फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत- राजनांदगांव व जिला पंचायत राजनांदगांव अध्यक्ष- श्रीमती गीता घासी साहू को ज्ञापन सौंपकर अविलंब एरियर्स  राशि प्रदान करने की मांग किया गया।

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिलाध्यक्ष- शंकर साहू ने प्रेस न्यूज़ के माध्यम से  बताया कि शिक्षक पंचायत संवर्ग  के वे कर्मचारी जिनका 01 जुलाई 2018 को पंचायत विभाग से स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन हो चुका है, इस संबंध में पंचायत संचालनालय, इंद्रावती भवन, अटल नगर, रायपुर के आदेश क्रमांक/ पंचायत/ शिक्षा/ 2019/ 164, अटल नगर, दिनांक- 02-03-2019 को संचालक, पंचायत संचालनालय के द्वारा प्रदेश के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत के नाम से आदेश जारी किया गया था, जिसमे उनके पूर्व के सेवाकाल शिक्षक पंचायत संवर्ग के पद पर कार्यरत अवधि की लंबित स्वत्वों (एरियर्स) के भुगतान के संबंध में कार्यवाही की जावे, लेकिन आज पर्यंत तक एरियर्स राशि की भुगतान नहीं किया गया है।जो कि संबंधित अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है।


छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला- राजनांदगांव व  जिले के समस्त 09 ब्लॉक  फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्षों की टीम द्वारा संबंधित अधिकारियों को एरियर्स राशि की भुगतान करने हेतु कई बार ज्ञापन सौंपा जा चुका है, लेकिन ज्ञापन पर किसी भी प्रकार की एरियर्स राशि भुगतान के संबंध में कार्यवाही नही किया जाना अन्याय पूर्ण रवैया को दर्शाता है।

01 जुलाई 2018 संविलियन पूर्व शिक्षक पंचायत संवर्ग की लंबित एरियर्स राशि  अविलंब प्रदान करने हेतु ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन राजनांदगांव के जिलाध्यक्ष- शंकर साहू, जिला महामंत्री- राजकुमार ठाकुर, गायत्री ठाकुर, जिला संयुक्त महामंत्री- रामेश्वर साहू, यशोदा साहू, डोमन साहू, एच. एल. चंद्रवंशी, भरत साहू आदि उपस्थित थे।



सी एन आई न्यूज़ के लिए दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad