बिजय मजूमदार पखांजूर से। अखिल भारतीय विद्याथीर् परिषद ईकाइ पखांजूर द्वारा पुलिस भतीर् के लिए पखांजूर में भी निःशुल्क प्रशिक्षण कराने की मांग करते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौपने पहुंचे विद्याथीर् परिषद के सह संयोजक रौशन बढ़ाई ने बताया की वतर्मान में बस्तर फाईटर आरक्षक पद पर भतीर् होने जा रही है साथ ही प्रदेश में उप निरिक्षक पद पर भतीर् हो रही है इसके लिए जिला पुलिस बल द्वारा मोर मितान कांकेर पुलिस के तहत कांकेर जिला मुख्यालय में निःशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। चूंकि पखांजूर जिला मुख्यालय से काफी दूर है एसे में पुलिस द्वारा पखांजूर में युवा बेरोजगारों के लिए ऐसी व्यवस्था पखांजूर में भी करे ताकि स्थानिय युवा इसका लाभ उठा सके। इस अवसर पर नगर सह मंत्री राहुल सरकार, गोपेश्वर वमर्न, शिलादित्य मंडल, देवा सरकार, मृणाल मिस्त्री, आकाश व्यपारी, मनोरंजन सरकार, राज मंडल, अभिषेक यादव धीरज मंडल, आशुतोष श्यामल सरकार सुमन हालदार आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.