तिलकडीह स्कूल के बच्चों ने किया बलदाऊ गुरुजी संग नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी सहित पर्यावरणीय शैक्षणिक भ्रमण
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
छतीसगढ़ शासन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग में बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ - साथ आत्मनिर्भर बनाने वाली शिक्षा का प्रबंध किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में महात्मा गांधी के आधारभूत सपनों को पूरा करने बच्चो को राष्ट्रपिता के आदर्शों एवं सिद्धांतों से अवगत कराने के लिए ग्राम स्तर पर स्कूली बच्चों में आत्मनिर्भरता पर्यावरण संरक्षण, नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी, गोधन न्याय योजना
, नैतिक शिक्षा मूल्यों की भावना पैदा करने के लिए बच्चों को ग्राम भ्रमण एवं आदर्श गौठान भ्रमण के तहत शा.प्रा शाला जमुनाही तिलकडीह स्कूल के बलदाऊ गुरुजी ने स्कूल के पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को गांव के गौठान में गरूवा (गाय) के बारे में बताते हुए पर्यावरणीय शैक्षिणक भ्रमण कराया।
गांव के ही आसपास नरवा ले जाकर जल स्त्रोत का संरक्षण मृदा संरक्षण पर चर्चा करते हुए बाड़ी पहुंचे स्वरोजगार के लिए स्थानीय संसाधनों की उपयोगिता को बच्चों को समझाया गया।
साथ ही कोटा विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत लालपुर के आश्रित ग्राम घासीपुर जहां नवनिर्मित गौठान का भ्रमण कराया गया।
गाय के गोबर से बनने वाले जैविक खाद, ईंधन के महत्व पर चर्चा करते हुए "गांधी जी के सपनों का आदर्श गांव" विकसित करने के लिए बच्चों के पालकों से लिखित अनुमति लेकर कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए ग्राम भ्रमण कराया गया इस दौरान बच्चे बड़े ही उत्साहित व खुश नजर आए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.