.सत्यप्रकाश सनोडिया उपाध्यक्ष,एंव दारासिंग रघुवंशशी महामंत्री बने संभागीय जबलपुर मध्य प्रदेश के ।
राष्ट्रीय मानवाघिकार आर टीआई जागरूकता संगठन भारत के स्थापक सांगेश भाटी [ सागयराम ] तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष .एंव मध्य प्रदेश अध्यक्ष राकेश गहलोद की अनुशसा पर सत्यप्रकाश सनोडिया संभागउपध्याक्ष तथा दारासिंग रघुवंशी को संभागीय महामंत्री जबलपुर संभाग मध्य प्रदेश एवं जिला छिन्दबाड़ा के जिला अध्यक्ष पवन सोनी उपाध्यक्ष राजेन्द्र साहू जिला सचिव डा, आर, के, मांलवी [ धसनबाड़ा ] ब्लाक अध्यक्ष २जनीश सोनी ब्लाक ब्लाक उपाध्यक्ष श्रीसनोडिया की सहमती पर ब्लाक चौरई ' परब्लाक वरिष्ट उपाध्यक्ष डा, हरिराम राय, ब्लाक बरिष्ट सचिव कृपाशंकर सोनी [ दादा सोनी ] ब्लाक प्रचारमंत्री शिवकुमार शर्मा, ब्लाक संगठन मंत्री तुलसीराम सनोडिया , वरिष्ट्र सदस्य शरदवर्मा , सदस्य संतोष उइके[ मछीबाङा ] को डा, मनोज बात्री राष्ट्रीय महामंत्री राष्ट्रीय मानवाघिकार आर टी आई जागरूक संगठन भारत द्धारा मनोनीत किया गया ।
इस अवसर पर डा, मनोज बात्री के द्घारा बताया गया कि ,,समाज के प्रति सेवाभावना व देश भक्ति , राष्ट्र के प्रति वफादारी ,व सच्ची निष्ठा देखते हुए सभी लोगों को मनोनीत किया जाता है साथ ही आप सभी लोगों से अपेक्षा की जाती हे कि समाज मे व्याप्त भ्रष्ट्राचार एवं अपराध ,शोषण , दहेज प्रथा , बालविवाह , बालश्रृम, भय, आंतकबाद ,मानवाधिकरो का हनन, पुलिस द्धारा एफ आई दर्ज न करना, पर्यावरण संम्बंधी संमस्यो पर कडी नजर रखते हुए शासन प्रशासन को घटनाओ अवगत कराते हुए पीडित व्याक्तियो को न्याय दिलाने मे सहायता करेगे ।
यदि आप राष्ट्र विरोधी , समाज विरोधी ,जनसख्या निवारण, एव संगठन विरोधी को शासन एवं प्रांतीय कार्मालय को अवगत कराते रहेगे।
यदि आप राष्ट्र विरोधी समाज, संगठन ,विरोधी कार्यों लिप्त पाये जाते है तो जाँच ऊपरान्त यह नियुक्ति पत्र तत्यकाल प्रभाव से अमान्य समझा जावेगा तथा साथ ही अपराध की श्रेणी ने अनुसार न्यायोचित कार्यवाही भी की जावेगी ।
यह नियुक्ति पत्र जारी होने के बाद यदि आपके द्धारा राष्ट्र , समाज, संगठन के हित मे सराहनीर्य कार्य किये जाते है एंव आपकी शिकायतें नही आती है तो समय समय पर आपको प्रंशसापत्रो से सम्मानित किया जावेगा ।
सीएन आई न्यूज़ सिवनी से छब्बी लाल कमलेशिया की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.