ब्यूरो रिपोर्ट अमन शाह
विदित हो की प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ऐतिहासिक बस्तर दशहरा पर्व के महत्त्वपूर्ण रस्म मूरिया दरबार में शामिल होने एवं बस्तर में विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देने दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर पहुंचे हैं जहां उन्होंने बस्तर आर्ट डांस एवं लैंग्वेज ( बादल ) परिसर का लोकार्पण, बस्तर आर्ट गैलरी दलपत सागर का लोकार्पण, दलपत सागर के सौंदर्यीकरण के कार्यों का लोकार्पण माड़पाल में माडल स्कूल का लोकार्पण ,एवं गोल बाजार में निर्मित होने वाले शापिंग कांप्लेक्स का भूमिपूजन सहित 230 करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों की सौगात बस्तर को दी है।
राजीव भवन के नव निर्माण के लिए की राजीव की तारीफ इसके अलावा जिस तरह से राजीव भवन को नये स्वरूप में सु सज्जीत किया गया है उसके लिए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार बधाई के पात्र हैं।
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने गढबो नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गढबो नवा जगदलपुर की अवधारणा को साकार करने के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.