ग्राम पंचायत उमरिया दादर कोईलारी पारा पचरा में कबड्डी प्रतियोगिता का समापन प्रथम वर्ष
रतनपुर से ताहिर अली की रिपोट
रतनपुर:कोईलारी पारा ग्राम पंचायत उमरिया दादर में चल रहे 2 दिवसीय युवा संगठन कबड्डी प्रतियोगिता प्रथम वर्ष कबड्डी प्रतियोगिता का समापन ज्ञानेंद्र कश्यप युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष एवं रवि सिंह राज की अध्यक्षता में हुआ। समापन समारोह की मुख्य अतिथि मंडल महामंत्री रोहिणी बैसवाड़ै ने संबोधन में कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। विजेता एक ही होता हैं परंतु जिन लोगों ने खेल में भाग लिया वो भी सफलता के लिए लगातार प्रयास करते रहे। एक दिन सफलता जरूर मिलेगी। हमारी सांस्कृतिक धरोहर है इससे एकता एवं भाईचारे की भावना पैदा होती हैं। प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया।
. सर जी प्रतियोगिता विजेता व उपविजेता टीमों
को वशिष्ठ अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रवि सिंह राज मिलन सिंह उमाकांत जयसवाल राम सिंह जयराम सिंह हेमंत सिंह क्रांति द्रोण सिंह रामायण सिंह मिलन संतराम प्रांगण की चारदिवारी युवा संगठन टीम को 10,000 रुपए मुख्य अतिथि रोहिणी बैसवाड़ै जी के द्वारा घोषणा की। इस अवसर पर भाजपा रतनपुर मंडल भानु प्रताप कश्यप जी भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री हर्ष पटेल हरिशंकर यादव उपाध्यक्ष राजू दास मानिकपुरी शिवकुमार आदि मौजूद रहे। युवा संगठन टीम कबड्डी प्रतियोगिता अध्यक्ष अमित उपाध्यक्ष राघव राज रामू शंकर सुनील विक्रम राजेश राजकुमार यादव रितेश संतराम प्रकाश राजेश आर्मो
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.