पूर्व महापौर द्वारा नियम विरुद्ध आबंटित तालाब निरस्त किया जाये-गामेंद्र नेताम।
राजनांदगांव:-रेवाडीह वार्ड क्रमांक 22 राजनांदगांव स्थित तालाब(पैठु तालाब) जो कि पूर्व भाजपा शासन के समय पूर्व महापौर आदरणीय मधुसूदन यादव जी के कार्यकाल में आबंटित है,जिसमे नियम विरुद्ध ढंग से एकल व्यक्ति को लाभ दिलाने के नियत से नियम विरुद्ध ढंग से आबंटित किया गया है।
उक्त आबंटन के संबंध में वार्डवासियों द्वारा लगातार पार्षद गामेंद्र नेताम से नियम विरुद्ध आबंटित तालाब को निरस्त करने की मांग की जा रही थी, जिसको संज्ञान में लेते हुए पार्षद गामेंद्र नेताम द्वारा उक्त आबंटित तालाब का दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए वर्तमान महापौर आदरणीया हेमा सुदेश देशमुख एवं आयुक्त नगर पालिक निगम से तालाब के आबंटन को निरस्त करने की मांग की है,वार्ड पार्षद गामेंद्र नेताम द्वारा जो दस्तावेज प्रस्तुत किया गया है उसके मुताबिक तालाब का खसरा न.110/10 है एवं रकबा 1.206 हेक्टेयर (2.98 एकड़) है। एवं मछुआ नीति 2007 के अनुसार 1 हेक्टेयर तक तालाब को किसी एकल व्यक्ति को दिया जाता है जबकि 1 हेक्टेयर से अधिक जल भराव क्षेत्र को किसी महिला शमुह,संस्था अथवा मछुआ समिति को देने का प्रावधान है।अतः उक्त नियम विरुद्ध आबंटित तालाब को वार्डवासियों की मंशानुरूप वार्ड पार्षद गामेंद्र नेताम ने उक्त तालाब को निरस्त कर किसी संस्था अथवा शमुह को देने की मांग की है।
सी एन आई न्यूज़ के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.