अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा - रात में ताला तोड़कर घर अंदर रखे पीतल व कांसा का बर्तन चोरी करने के मामले में नवागढ़ पुलिस ने दो आरोपियों गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से दोनो को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर ने अरविन्द तिवारी को बताया कि दिनांक 12 अक्टूबर को प्रार्थिया महादेवी मानिकपुरी पति भगवान दास मानिकपुरी (उम्र 33 वर्ष) साकिन पोड़ी थाना में उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 09 अक्टूबर को प्रार्थी के हाउस किपर द्वारा फोन से बताया कि घर में लगे ताला को तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में घर अंदर रखे पीतल व कांसा का बर्तन सामान जुमला कीमती 20000 रूपये को चोरी कर ले गया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में अपराध कमांक 397 / 2021 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। जांजगीर चांपा पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजय महादेवा द्वारा आरोपी के तत्काल गिरफतारी के निर्देश पर एवं एसडीओपी जांजगीर चन्द्रशेखर परमा के मार्गदर्शन पर आज मुखबीर की सूचना पर आरोपी कृष्णा उर्फ कुन्दन रोहीदास पिता कन्हैया रोहीदास से पूछताछ किया गया जो अपने मेमोरेण्डम कथन में चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी का सामान हण्डा को गांव के ही श्रीमति सूरज बाई उर्फ तूसमीहिन पति वीर सिंह यादव (उम्र 40 साल) साकिन पोड़ी थाना नवागढ़ को बेचना बताने पर आज दिनांक को दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नवागढ़ देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में हुआ , जिसमें महिला प्रधान आरक्षक एनुका तिर्की , आरक्षक दिलीप कश्यप , रामदेव साहू , विरेन्द्र सूर्यवंशी , तेज प्रकाश राठौर का सराहनीय योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.