*जिला बलौदा बाजार भाटापारा सिमगा ब्लॉक के हथबन्द में दुर्गा नवयुवक दुर्गाउत्सव समिति को सम्मान पत्र शिवसेना द्वारा दिया गया*
हथबंद में दशहरा के अवसर पर शिवसेना द्वारा नवयुवक दुर्गोत्सव समिति व मां महामाया सेवा समिति को नवरात्र में सफल धार्मिक आयोजन पर *सम्मान पत्र* देकर समिति की उज्जवल भविष्य की बधाई दिया गया। जिसमें जिला सचिव ईश्वर प्रसाद निषाद,ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश पाल, शक्तीकेंद्र अध्यक्ष रामविलास साहु, हथबंद अध्यक्ष योगेश मोनु समुंद्रे, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ध्रुव, किसान सेना अध्यक्ष ठकेश्वर चतुरे, समिति सदस्य अवध ध्रुव, बंशी ध्रुव, संतोष ध्रुव, संजु कैवर्त्य, कोमल निषाद, गज्जु यादव, धनेश निषाद, टिकु , भानु , दिलीप निषाद, भीखम पाल, नरेंद्र निषाद आदि उपस्थित थे।
सेंट्रल न्यूज इण्डिया से हर पल की खबर सिमगा ब्लॉक न्यूज रिपोटर प्रकाश पाल
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.