अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा - नकली नोट छापने वाले तीन वर्षों से फरार आरोपी को आखिरकार नवागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर ने अरविन्द तिवारी को बताया कि दिनांक 20/01/2018 को मुखबीर के जरिये ग्राम महंत के रमेश कश्यप के द्वारा पांच सौ व एक सौ रूपये के नकली नोट रखने की सूचना मिली। जिस पर गवाहो के साथ दबीश देकर आरोपी रमेश कश्यप को हिरासत में लेकर तलाशी लेने से पुलिस को पांच सौ तथा एक सौ रुपये के नकली नोट बरामद हुये। नकली नोटों को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपी रमेश कश्यप का मेमोरेण्डम कथन लिया। उसने अपने साथी योगेश सिह , कृष्ण कुमार टण्डन , रंजन सिह एवं अभिनय सिह के साथ मिलकर एक सौ रूपये एवं पांच सौ रूपये के लगभग 60000 रूपये नकली नोट घर मे रखे कलर प्रिंटर एवं लेपटाप से बनाना तथा अलग अलग नकली नोट को चलाने के लिये रखना बताया। अपराध सबूत पाये जाने पर पुलिस ने आरोपीगण रमेश कश्यप पिता सीताराम कश्यप (उम्र 40 वर्ष) साकिन महंत , कृष्ण कुमार टण्डन पिता बुधराम (23 वर्ष) साकिन हथनेवरा थाना चांपा , अभिनय सिह पिता हिरेन्द्र सिह (22 वर्ष) साकिन कसौदी थाना जांजगीर और रंजन सिह पिता कान्ती सिह (20 वर्ष) वार्ड क्रमांक 04 हथनेवरा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से सभी आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया था। एवं आरोपी योगेश सिह घटना दिनांक से फरार था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये जांजगीर चांपा पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ( भापुसे ) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा(रापुसे) के दिशा निर्देशन मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जांजगीर चांपा चन्द्रशेखर परमा के मार्गदर्शन में फरार आरोपी योगेश सिंह पिता कुमार सिह (32 वर्ष) साकिन भैसमुड़ी थाना नवागढ जिला जांजगीर को दिनांक 12/10/2021 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी नवागढ़ देवेश सिह राठौर के नेतृत्व में किया गया , जिसमें उपनिरीक्षक योगेश पटेल , सउनि रामदुलार साहु , आरक्षक अर्जुन यादव , दिलीप कश्यप , रामदेव साहू , तेजप्रकाश राठौर , सायबर सेल के आरक्षक चिरंजीव कमलेश का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.