*हादसा ---- संदिग्ध परिस्थिति मे किशोर की हुई मौत*
*सी एन आई न्यूज़ व्यूरो चीफ मुरैना से वीरेंद्र सिंह परिहार की रिपोर्ट*
*अम्बाह* संदिग्ध परिस्थिति मे किशोर की हुई मौत घटना दिमनी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले ग्राम बारेलाल का पुरा (चिन्तेकापुरा) कमतरी के निवासी हरिओम कुशवाहा अपने वच्चो सहित सूरत अमरोली आवास बापू नगर मे रहते थे मजदूरी कर बच्चों का पालन पोषण करते थे वहां उनका लड़का अंकित भी उनके साथ रहता था मृतक के परिजनों द्वारा बताया जा रहा है कि 09 अक्टूबर की बात है कि लड़का नाई की दुकान पर गया था वहां रखी टेबिल पर हाथ रखा और वह वही गिर गया जब इसे हॉस्पिटल लेंकर गए तव वहां डॉक्टरो ने अंकित को मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को पीएम हाउस भेजा शव का पीएम होने के बाद परिवार जनो को दें दिया घटना 09 अक्टूबर दोपहर लगभग 2 बजे की बताई जा रही है फिर शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने गाँव बारेलाल का पुरा लाया गया जहाँ इसका अंतिम संस्कार किया गया अतः शासन प्रशासन से गुहार लगाई जाती है कि पीड़ित परिवार को सहायता राशि का मुआवजा दिया जाए
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.