Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Wednesday, October 20, 2021

झिथराटोला में रेत को लेकर हुआ विवाद दो पक्षों में हुई मारपीट दोनों ने की थाना में शिकायत।

रेत का छोटा-मोटा विवाद कहीं बड़े दुर्घटना को आमंत्रित तो नहीं दे रहा।

छुरिया -ताहिर खान:- विकासखंड के ग्राम पंचायत झिथराटोला हमेशा नदियों की रेत को लेकर हमेशा सुर्खियों में बना रहा है। हाल ही में कुछ दिन पूर्व कल्लूटोला में ठेकेदार के द्वारा हाईवा से रेत सप्लाई करने की घटना में आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवा को छुरिया थाना में कार्यवाही कराया था। लेकिन अब यहीं नदी की रेत इन दिनों गांव में विवाद की स्थिति निर्मित कर रही है जिसमें दो पक्षों में मारपीट को लेकर एक दूसरे ने छुरिया थाना में शिकायत दर्ज कराया है। एक ग्राम पंचायत का सरपंच है तो दुसरा ग्राम प्रमुख अध्यक्ष। मिली जानकारी के अनुसार प्रथम शिकायत झिथराटोला के सरपंच किशोर कुमार टेमरे पिता स्वर्गीय मायाराम टेमरे ने झिथराटोला ग्राम प्रमुख अध्यक्ष चतुरसिंह कोसमा के खिलाफ शिकायत किया है। कि जिसमें ग्राम में जल जीवन मिशन के तहत ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिस पर रेत की आवश्यकता पड़ने पर ग्राम प्रमुख सचिव कृष्ण कुमार कांडे से बात कर ठेकेदार को रेत पहुंचाया गया था। जिस पर ग्राम प्रमुख अध्यक्ष चतुरसिंह कोसमा मुझसे बिना पूछे नदी से रेत कैसे लिया गया कहते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है।

 साथ ही वहीं जातिगत गाली गलौज करने की बात सामने आई। वहीं दूसरे पक्ष चतुर सिंह कोसमा उम्र 63 वर्ष पिता स्वर्गीय अगहन राम कोसमा ने अपने शिकायत में बताया कि गांव की नदी से ट्रैक्टर में रेत ले जाने की जानकारी होने पर कोटवार के साथ पता करने गांव की दुकान के पास खड़ा था कि सरपंच किशोर टेमरे अपने मोटरसाइकिल से पहुंचा वाहन क्यों रोक रहे हो तुम होते कौन हो वाहन रोकने वाले कह कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए सीमेंट के टुकड़े से मुझे मारा गया जिसकी शिकायत छुरिया थाना पहुंच मैंने किया है जिसके बाद छुरिया थाना में दोनों पक्षों की शिकायत पर धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया। बहरहाल छुरिया पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच कर रही है। पर सोचनीय विषय है कि एक गांव में सब मिलकर हंसी खुशी से रहते थे लेकिन इस रेत के मामले से इस गांव में विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है जिसके लिए शासन प्रशासन को कोई उचित कदम उठाने की आवश्यकता है जिससे भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना न घट जाये।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad