प्लास्टिक मुक्त अभियान में जूटे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक , माता कर्मा महाविद्यालय परिसर व धमतरी चौक मार्ग मे चलाया स्वच्छता अभियान
गुण्डरदेही । भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रिय निदेशालय भोपाल एवं नेहरू युवा केंद्र के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस के माध्यम से कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में चलाए जा रहे स्वच्छता माह के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक के कम उपयोग करने एवं इसके विनिस्टिकरन के उद्देश्य को लेकर जन जागरूकता फैलाने के लिए हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग के समन्वयक डॉक्टर आरपी अग्रवाल के निर्देशानुसार माता कर्मा महाविद्यालय गुण्डरदेही के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर एवं गोद ग्राम में सिंगल यूज़ प्लास्टिक संग्रहित कर सफाई किया गया तत्पश्चात ग्राम के मुख्य मार्ग में रैली के माध्यम से धमतरी चौक पहुंच कर रास्ते में बिखरे सिंगल यूज प्लास्टिक को विनिष्ट करने हेतु एकत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में बालोद जिले के राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठन डॉ लीना साहू एवं महाविद्यालय के प्राचार्य एम एल देशमुख की उपस्थिति रही। इस प्लास्टिक मुक्त अभियान एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी केके सिन्हा के मार्गदर्शन में चलाया गया। इस अभियान मे स्वयंसेवक सोनम खुशबू जया रिचा नीतीश सोनकर चंद्रभूषण गुलाब गुरुदयाल एवं समस्त प्राध्यापकों की विशेष भागीदारी रही
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.