विपल्व साहू जिला पंचायत सदस्य सभा पति सहकारिता विभाग अपने क्षेत्र के मुढीपार हायर सेंकडरी स्कूल में साईकल स्टैण्ड का किया भुमि पूजन ।
सी एन आई न्यूज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट ।
साल्हेवारा -- जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 6 के विप्लव साहू ने जिपं निधि से स्वीकृत 3.30 लाख रुपये की साइकिल स्टैण्ड का भूमिपूजन किया ।
विप्लव साहू जी जिला पंचायत सदस्य है सहकारिता विभाग के सभापति भी है ।श्री साहू जी दबंग नेता के रुप में जाने जाते है किसानों की आंदोलन में भी सक्रिय भूमिका निभाते है सरल स्वाभाव के ओजस्वी भाषण देने में महारत हासिल है ।युवा नेता होने के कारण जिला पंचायत क्षेत्र 6में हर संभव विकास के लिये प्रयासरत रहतें है । स्वच्छ छवि के धनी है उनके क्षेत्र में अलग ही पहचान है जिससे आम जनमानस के बीच उनकी लोकप्रियता बरकरार है ।लोग उनसे बेझिझक अपनी समस्यों को बताते है जिसे सहजता से निराकरण करने की पहल करते है ।
यूवा नेता तो है ही श्री साहू जी भूमिपूजन के दौरान बिहान समुह और मितानिनों का कोरोना काल के समय निशुल्क सेवा के लिये जिपं सभापति ,जनपद सदस्य ,और ग्राम पंचायत के सरपंच ने सम्मानीत किया । महिला समुह ने छत्तीसगढ़ शासन की बाड़ी योजना के तहत मुख्य अतिथि विप्लव साहु जी को उत्पादित फल और सब्जियों की टोकरी भेट किया गया ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.