*देवांगन समाज के द्वारा निकाली गयी पाठ कलश यात्रा*
माँ चंद्रहासिनी की पावन धरा पर देवांगन समाज की अनवरत चल रही परंपराअनुसार आज माँ जगदम्बा आदिशक्ति चंद्रहासिनी देवी,
माता विश्वेश्वरी, माता दुर्गा देवी को पाठ अर्पित करने सामाजिक बंधुओं माताओ बहनो सहित युवाओं की विशेष उपस्थिति में गौरा डबरी तालाब से आकर्षक झांकी व बाजे-गाजे के साथ कलश यात्रा निकालकर पूरे नगर भ्रमण करते हुए
सभी माताओ को के चरणों मे क्वार शुक्ल पक्ष अष्टमी की शुभ पावन बेला में पाठ अर्पित किया गया एवं जनकल्याण की भावना के संग मातारानी का पूजन नमन किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.