पेट्रोल डीजल की महंगाई की मार,जनता में हाहाकार!
(मध्यप्रदेश में बालाघाट जिले में पेट्रोल डीजल का दाम सबसे ज्यादा, पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में पेट्रोल के दाम में लगभग 13 रुपये का अंतर)
(एस एस पाण्डेय)
बालाघाट।देश मे डीजल पेट्रोल का दाम पिछले कुछ सालों से ऐसा बढ़ रहा है जैसे इंसान की परछाई पीछा नही छोड़ती वैसे ही पेट्रोल डीजल के दाम हो गए हैं जो बढ़ते ही जा रहे हैं।मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में यह महगांई कुछ ज्यादा ही असर डाल रही है।वजह है प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में बालाघाट जिले में सबसे महंगे दर में मिलने वाला डीजल पेट्रोल।ईंधन का दाम बढ़ने से जरूरत के सामानों मे बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है जिसमे आमजनता पिस रही है।
*अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल डीजल के दाम कम*
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम होने के बाद भी घरेलू बाजार में पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि से जनता त्रस्त हो गयी है।पूरे विश्व मे कोरोना लहर आने के बाद से कच्चे तेल के दामो में काफी नरमी देखी गयी।लेकिन घरेलू बाजार में इसका कोई खास फायदा आमलोगों को नही हुआ।इस पर जानकारों का कहना है कि पड़ोसी देशों से तनातनी के कारण ही शायद घरेलू बाजार में ईंधन का दाम जस का तस रहा और बची खुची महंगाई को कोरोना महामारी ने पूरा कर दिया।कोविड 19 ने देश की अर्थव्यवस्था को बिगाड़ दिया नही तो शायद आज डीजल पेट्रोल का दाम 60-70रुपये से ज्यादा नही होता।
*पेट्रोल डीजल के दामो में बढ़ोतरी का सबसे बड़ी वजह केंद्र व राज्य सरकारों के लगने वाले कर*
अब जनता यह सोचती है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तो कोई बढ़ोतरी नही हो रही है फिर भी देश मे पेट्रोल 116 के करीब और डीजल 105 रुपये के करीब मिल रहा है जो आमजन की कमर तोड़ने के लिए काफी है।जानकारों ने ईंधन के दामो में और बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया है जिससे आने वाले समय मे महंगाई और ज्यादा बढ़ने के आसार हैं।ईंधन के दामो में बढ़ोतरी होने का सबसे खास कारण है राज्य व केंद्र के द्वारा लगने वाला कर जो बहुत ज्यादा है। पेट्रोल का खुदरा मूल्य 58-60 प्रतिशत और डीजल का 52 प्रतिशत है।इसका मतलब यह हुआ कि इसमें केंद्र सरकार का उत्पाद शुल्क 32 रुपये है और बाकी का राज्य सरकार वैट शुल्क के रूप में लगाती है इसके बाद केंद्र सरकार व राज्य सरकार कई तरह के कर लगाती हैं और बचा खुचा माल भाड़ा,डीलर कमीशन और वैल्यू एडेड शुल्क जोड़कर पूरा कर दिया जाता है जिससे उपभोक्ताओं को महंगे दामों पर डीजल पेट्रोल बेचा जाता है।यही कारण है कि बालाघाट जिले में आज पेट्रोल का दाम करीब 116 रुपये और डीजल करीब 105 रुपए में मिल रहा है जो आमजन की कमर तोड़ने के लिए काफी है।ईंधन के दामो में बेतहाशा वृद्धि को लेकर लोगो मे नाराजगी तो जरूर है लेकिन जनता करे तो क्या?
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.