टेंट की लोहे पाइप से बिजली तार के टकराने से युवक का मौत ग्राम में पसरा मातम ।
सी एन आई न्यूज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट ।
साल्हेवारा - कल शाम गोपाल टोला निवासी कोमल पटेल अपने ट्रैक्टर से टेंट पंडाल लेकर ग्राम बांसभिरा के मंच के पास उतारते समय ऊपर बिजली तार से लोहे की पाइप टकरा गया जिससे जोरदार करेंट लगा ।इलाज कराने जाते समय देवपुरा के पास मौत हो गई ।
जिसे साल्हेवारा थाना में रात हो जाने के कारण शव को सुरक्षित रखा गया जिसे पोस्टमार्टम कराने ग्रामवासी परिजनों के साथ सबरे छुईखदान रवाना किया गया है । साल्हेवारा पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है ।
गोपाल टोला निवासी कोमल पटेल अपने पिता के दो बहनों के बाद इकलौता लड़का था ।जिससे ग्राम बांसभीरा में मातम पसरा हुआ है परिजन का हाल बेहाल है ।मृतक कोमल पटेल शादीशुदा था ।उसके एक बच्ची भी है कोमल पटेल के इस घटना ने पुरे क्षेत्र वासियों को झकझोर दिया है ।शोक की लहर में डुबा हुआ है ।
कोमल पटेल के आकस्मिक निधन से परिवार के ऊपर संकट का बादल मंडराने लगा है प्राकृतिक आपदा के तहत सरकार परिवार को आर्थिक सहायता राशि से लाभावंतित किया जाय ।
जिससे परिवार को संबल मिले माता पिता पत्नी एवं दुध मुहें बच्चे की परिवरिश हो सके ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.