निशुल्क किट एवं दवाई की वितरण...
प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र मिनाक्षी नगर मे आजादी के अमृत महोत्सव का कार्यक्रम रखा गया था
जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डां.संध्या मदन श्रीवास्तव प्राचार्य महिला कालेज भिलाई महाविद्यालय
विशिष्ट अतिथि डां.मुकुंद सुनाये एवं डॉक्टर ऋषिकर अतिथि गण को श्रीफल एवं साल भेट किये
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर प्रारंभ किए
कार्यक्रम में 60 वर्ष से ऊपर बुजुर्गों का विशेष योगदान एवं सभी का गुलाल लगाकर स्वागत किये
एवं 75 वरिष्ठ नागरिकों एवं लाभार्थियों को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की तरफ से निशुल्क किट एवं दवाई की वितरण किये
कार्यक्रम के आयोजक संतोष चौहान द्वारा नागरिकों एवं लोगों को दवाई के बारे में स्पष्टीकरण किए
और बताएं कि हमारा उद्देश्य पैसा कमाना नहीं है हम लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहें एवं तत्पर रहेंगे
क्योंकि जो दवाई हम आप लोगों को बेचते हैं उसमें बहुत ही कम मार्जिग लेकर ही हम दवाई बेचते हैं
और बाकी मेडिकल के तुलना में हमारे दवाई आपको बहुत ही सस्ता और क्वालिटी मिलेगा
आपको यहां की दवाई मे यह देखा जाएगा कि जो दवाई आपको मार्केट में बहुत ही महंगा मिलता है
वही दवाई आपको जैनरिक में यहां उससे बहुत कम ही पड़ेगा
जिसकी कल्पना भी आप नहीं कर सकते और आपका पैसा भी बचेगा
इस तरह से बुजुर्गों को पैसा बचाने के कई तरीका बताएं
बिंदु मैडम ने बुजुर्गों को जो किट एवं दवाई वितरण किए उसके बाद बारी बारी से दवाई के बारे में लोगो को बताए
बुजुर्गो को जानकारी दिए की दवाई को कैसे खाना है
कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं देवेंद्र सिंह राजपूत ने कार्यक्रम में आये अतिथि गण
एवं कार्यक्रम के सदस्यगण जो सहयोग किये उन सभी का आभार प्रकट किए
लुकेश साहू दुर्ग जिला से.....
व्हाट्सएप नंबर 81039-45853 जीमेल lukeshsahu853@gmail.com पर आप मेल एवं कॉल कर सकते हैं
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.