हास्य कलाकार महालाल कांवरे को मयारु के संदेश छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि ।
सी एन आई न्युज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट ।
साल्हेवारा -- वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा के ग्राम चोभर निवासी महालाल कांवरे छत्तीसगढ़ी नाचा से कामेडी कलाकार के रुप में जाना पहचाना नाम था ।जो दशकों से नाचा पार्टी में जोकर का मुख्य किरदार अदा करने में महारत हासिल था ।
जो हजारों दर्शकों को अपने कामेडी के जरिए खूब हंसाते रहते थे ऐसे महान कलाकार के असमय चले जाने से ग्राम पंचायत चोभर का एक युग अंत हो गया ।जिसकी कमी सदैव खलती रहेगी अपुरणीय क्षति की भरपाई करना असंभव है ।
एक महान हास्य कलाकार महालाल कांवरे छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम मयारु के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में कामयाब रहे थे उनकी जुनुन को देखते हुए लगता था कि वह अपने जीवन काल में कामेडी प्रहसन से लोगों को शिक्षाप्रद संदेश दिया करते थे ।
ऐसे महान कलाकार महालाल कांवरे की याद में मयारू के संदेश छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम परिवार क्षेत्रीय कलाकारों को आंमत्रित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।
वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा के अतिथि कलाकारों में चन्द्रभूषण यदु रामपुर, देवपुरा घाट से महाजन पटेल ,महेश ठाकरे ,धनीराम डड़सेना शिक्षक ,हरिचंद मरकाम कोपरो ,गौकरण सेन कोपरो ग्राम चोभर से ग्राम पटेल बनवाली सादगे ,सरपंच गणेश धुर्वे ,गायक होरी लाल ,मनराखन पटेल ,दिलीप मानिकपुरी ,पुर्व सरपंच उदय राम यादव , संचालक सगेलाल पटेल ,सभी सदस्यो ने अश्रु पुरित श्रद्धांजलि दिंवगत हास्य कलाकार महालाल कांवरे को नम आंखो से दिये ।
इस श्रद्धांजलि सभा में ग्राम के महिला पुरूष सम्मानीय आदरणीय जन उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.