*जिला बलौदा भाटापारा सिमगा जनपद ग्राम पंचायत लावर की खबर मूलभूत सुविधाओं से ग्रामीण वंचित गली मोहल्ले हाल बेहाल ,सरपंच सचिव माला माल*
बलौदा बाजार जिला के सिमगा विकासखंड के ग्राम पंचायत लावर के ग्रामीण मूलभूत आवश्यकताओं के लिए तरस रहे है ,गर्मी हो या बरसात नहीं है निजात,गर्मी में में वाटर लेवल कम हो जाने से ग्राम पंचायत लावर की हर मोहल्ले पानी दिक्कत को जैसे तैसे निस्तारि की थी कि ,अब बरसात में गलियो की दुर्दशा दलदल कीचड़ से भारी तकलीफ़ ,का सामना कर जीवन यापन करने को मजबुर है ,बोरिंग के सामने सोकता का निर्माण नहीं होने ,एवम् गली की पानी का उचित निपटारा की साधन नहीं होने से हर साल की दलदल की वजह से ही पैदल चलने में समस्या होती है ,
सरपंच को पद भार संभाले लगभग 2 वर्ष हो गए पर ना कभी गली की सुधरी ना जनता की ,वार्ड की दिक्कत को द्देखते हुए वार्ड पंच के द्वारा मोहले की महिलाओं ,के साथ मिलकर पानी की निकासी पर जल्द फैसले लेने को कहा था,पर भी कोई ध्यान नहीं की आज भी स्थिति , वैसी की वैसी ही ,जनता सरकार से तो धोका खाई ही खाई पर ,ग्राम के विकास की बेड़ा पार करने वाला शख्स अपनी ग्राम पंचायत लावर की दुर्दशा पर कोई ध्यान नही दिया गया तो , ओ र कोन देगा ,साथ ही राज्य सरकार की तरफ हर पंचायत को 14वे वित्त की राशि भारी मात्रा में समय पर दी जाती है ताकी गाव की सभी परेशानी का हल हो सके , परंतु भ्र्स्ट नेता व करप्ट अधिकारी के साथ मिलकर आम जनता का अधिकार को अपने जेब में भरते है ,
सेंट्रल न्यूज इंडिया से सिमगा ब्लॉक न्यूज रिपोटर प्रकाश पाल
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.