//प्रेस विज्ञप्ति//
थाना सिमगा पुलिस द्वारा मोटर सायकल चोर गिरोह का किया भांडाफोड़ विदित हो कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बलौदाबाजार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिताम्बर पटेल, श्रीमान सिद्धार्थ बघेल एसडीओपी भाटापारा द्वारा क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरी में अंकुश लगाने के निर्देश देने पर थाना प्रभारी नरेश कुमार चैहान के कुशल नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक ईश्वर टोप्पो, मनोहर सिंह राजपुत, रणजीत क्षत्रे, प्रधान आरक्षक शत्रुहन ध्रुव, आरक्षक केशव भट्ट, कृष्णा यादव, धर्मेन्द्र यादव, अजय साहू, खुमलाल साहू, कुंजबिहारी निराला, कृष्णकांत पैकरा के द्वारा थाना सिमगा के अपराध क्रमांक 468/2021 धारा 379 भादवि के प्रार्थी रमतलाल साहू साकिन तिरईया थाना बेमेतरा जिला- बेमेतरा का रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी मोटर सायकल हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस क्रमांक CG04CW97715 को जिला सहकारी केन्द्रिय बैंक सिमगा में दिनांक 07.10.2021 को पार्किंग में खड़ा कर बैंक अंदर काम कर रहा था कि कोई अज्ञात चोर पार्किंग स्थल से प्रार्थी के मोटर सायकल को चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के जिला सहकारी केन्द्रिय बैंक में लगे एवं आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात नकाबपोश आरोपी की पता तलाश पर अज्ञात नकाबपोश व्यक्ति की पहचान नरेश वर्मा उर्फ किलर एवं दीपक वर्मा साकिन वार्ड क्रमांक 04 तुलसी तिल्दा नेवरा के रूप में पहचान कर आरोपी नरेश उर्फ किलर वर्मा के मेमोरण्डम के आधार पर प्रार्थी के मोटर सायकल CG04CW9715 को जप्त किया गया। आरोपी से पुछताछ करने पर बलौदाबाजार जिला एवं क्षेत्र के आस पास से चोरी किये 15 मोटर सायकल आरोपी एवं उनके साथी राकेश वर्मा उर्फ बिल्लू, मनीष वर्मा के कब्जा पास से जप्त किया गया है। आरोपी दीपक वर्मा घटना के बाद से फरार है जिसकी पता तलाश जारी है।
जप्त किये गये वाहनों की सूचीं (01) HF डिलक्स काला रंग क्रमांक CG04HK2887 इंजन नम्बर MF697CMGB
G चेचिस नम्बर MBLHA11AHE9J00447, (02)HF डिलक्स काला रंग बिना नम्बर का इंजन नम्बर MP897CMGBG चेचिस नम्बर MBLHA11EN09C15880, (03) हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्लस इंजन नम्बर 151597CMGBG चेचिस नम्बर 07J16F18310, (04) पल्सर काला रंग का बिना नम्बर का इंजन नम्बर OHYWHD30177 चेचिस नम्बर MB2A11CY8HW027647, (05) हीरो होण्डा स्पेलेण्डर प्रो काला रंग का क्रमांक CG04HW4321 चेचिस नम्बर MBLHA10BBE9L01912, (06) HF डिलक्स काला रंग बिना नम्बर का इंजन नम्बर MFR497CMGBO चेचिस नम्बर MBLHAR054H9B22189, (07) HF डिलक्स लाल रंग बिना नम्बर का इंजन नम्बर A1970MGBG चेचिस नम्बर MBLHAR050H9M39576, (08) पैसन प्रो लाल रंग क्रमांक CG04KV5926 इंजन नम्बर PM3197GMG3G चेचिस नम्बर MBLHA10AWDHG27886, (09) हीरो पुक क्रमांक CG04FE0433 चेचिस नम्बर MP621BD18B1L46145, (10) TVS काला रंग का बिना नम्बर चेचिस नम्बर घिंसा हुआ, (11) HF डिलक्स काला रंग बिना नम्बर का इंजन नम्बर MG1997CMGBG चेचिस नम्बर MBLHAR208J9J1153, (12) हीरो होण्डा CG04CV8838 इंजन नम्बर M2297CMGBG चेचिस नम्बर 05L16C43934, (13) HF डिलक्स काला रंग बिना नम्बर का इंजन नम्बर MB3396CMGBG चेचिस नम्बर MBLHA11EUD9K01698, (14) हीरो होण्डा काला सफेद बिना नम्बर इंजन नम्बर MF2097CMGBG चेचिस नम्बर MBLHA11ENB9D17594, (15) पल्सर 220RS काला रंग का वाहन क्रमांक CG22T9977
सेंट्रल न्यूज इण्डिया से सिमगा ब्लॉक न्यूज रिपोटर प्रकाश पाल
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.