मुरैना में खाद की रैक लगातार आ रही हैं: किसान
धैर्य बनाए रखें-कलेक्टार
मुरैना जिले में उरर्वक व्येवस्थाह
मुरैना 11 अक्टूटबर 2021 // रबी 2021-22 अंतर्गत रबी फसलों में उपयोग हेतु मुरैना में रबी मौसम हेतु अभी तक 9572 मै.टन यूरिया उपलब्धय कराया जा चुका है जिसमें से 3552 मै.टन यूरिया विक्रय होकर 6020 मै.टन शेष उपलब्ध है। जिले में 2 से 3 दिनों 2 रैक यूरिया आने की संभावना है। जिले में 8079 मै.टन डीएपी की उपलब्धलता रही, जिसमें से 6579 विक्रय हो चुका है तथा 1500 मै.टन डीएपी शेष उपलब्धो है। आगामी 2 से 3 दिनों में 2 रैक डीएपी आने की संभावना है। इसके अतिरिक्त6 मुरैना जिले में 3092 मै.टन एनपीके उपलब्धस कराया जा चुका है जिसमें से 872 मै.टन एनपीके विक्रय हो चुका है तथा 2220 मै.टन एनपीके शेष उपलब्ध7 है। आगामी 2 से 3 दिनों में एनपीके की 1 रैक आना संभावित है।
कलेक्टभर श्री बी. कार्तिकेयन ने बताया कि यूरिया, डीएपी एवं एनपीके उरर्वकों की आपूर्तिै उपलब्धीता अनुसार निरंतर जारी है। उन्होंकने कहा कि किसान धैर्य बनाए रखें जिले में उरर्वकों की कमी नहीं है। बराबर सभी प्रकार के उरवर्कों की रैक दो से तीन दिनों में पहुंच रही है सभी को उरर्वक मिलेगा किसान चिन्तित न हों। रैक मुरैना जिले को लगातार उपलब्धग होती रहेंगी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.