दशहरा मे नही निकलेगी राजा देवव्रत सिंह व युवराज आर्यव्रत की शाही सवारी !
सी एन आई न्यूज साल्हेवारा से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट।
*साल्हेवारा - खैरागढ़ नगर के अंतर्गत प्रतिवर्ष विजयादशमी " दशहरा" के अवसर पर नगर भ्रमण हेतू निकलने वाली राजा देवव्रत सिंह एवं युवराज आर्यव्रत सिंह की शाही सवारी को इस वर्ष कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान मे रखते हुए स्थगित किया गया है. साथ ही कमल विलास पैलेस मे होने वाले मेल-मुलाकात का कार्यक्रम को भी कोरोना काल के चलते इस वर्ष स्थगित किया गया है.
पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजा देवव्रत सिंह एवं युवराज आर्यव्रत सिंह के द्वारा सिविल लाईन स्थित दुर्गा पंडाल मे आरती के उपरांत सीधे फतेह मैदान जाकर आतिशबाजी के मध्य रावण दहन किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि इस पुरे कार्यक्रम के दौरान सोशियल डिस्टेंसिंग एवं कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा.
विजय दशमी दशहरा पर्व पर समस्त विधानसभा के आम जनताओ को यूवराज देवव्रत सिंह की ओर से बधाई अधर्म पर धर्म की जीत बुराई पर अच्छाई की जीत असत्य पर सत्य की जीत मन रुपी रावण को मारे समाज के लोगों को बूरा प्रवृत्ति से बचाये राम राज्य की स्थापना करें।
आज ही के दिन भगवान राम रावण का वध कर अयोध्या लौटे थे उसी परंपरा का निर्वहन करते हुये भारतीय संस्कृति संस्कार को संजोये रखने हमारे विधायक महोदय विजय दशमी के शुभ अवसर पर विधानसभा के आम जनताओ कों संदेश देते थे ।कोरोनो प्रोटोकॉल के तहत शाही सवारी विजय जुलूस को स्थगित कर दिया गया है ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.