*जशपुर के दिव्यांग केंद्र में हुए दुष्कर्म के विरोध में हुआ प्रदर्शन*
बिलासपुर से सुरेंद्र विक्की मिश्रा
बिलासपुर....जशपुर के दिव्यांग केन्द्र में पांच बेटीयों के साथ हुए दुष्कर्म व छेड़छाड़ के विरोध में बिलासपुर जिले की महिला मोर्चा के द्वारा नेहरू चौक में एक दिवसिय मौन व काला वस्त्र पहन कर धरना प्रदर्शन किया गया
जिसमे बिलासपुर जिले के सांसद अरुण साव ,रामदेव कुमावत, विभा राव व जिला अध्य्क्ष जयश्री चौकसे , महामंत्री वंदना गायत्री साहू एव जिले की सभी बहने मंडल अध्यक्ष महामंत्री जिला पदाधिकारी महिला मोर्चा जिला महामंत्री गायत्री साहू बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.