तहसील लखनादौन ग्राम सेलुआ में खाट चलाने ,जादू टोना जैसी कुप्रथा की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही की गई व ग्रामवासियों को अंधविश्वास में सहभागी ना होने हेतु समझाइस दी गई
तहसील लखनादौन के ग्राम सेलुवा में ग्राम तिंसा तहसील हर्रई जिला छिंदवाड़ा से आये तीन तांत्रिक कमलेश उइके,बखतलाल गौंड एवं रामाधार गौंड के द्वारा खाट चलवाने,झाड़ फूक,एवं अन्य तांत्रिक क्रिया किये जाने के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लखनादौन,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लखनादौन,नायब तहसीलदार लखनादौन एवं थाना प्रभारी लखनादौन द्वारा तत्काल मौके पर
पहुँच कर तांत्रिक क्रियाओं को बंद कराया गया साथ ही तीनों तांत्रिको के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत कार्यवाही की गई।
उक्त तांत्रिको द्वारा ग्राम के पाँच व्यक्तियों पर टोना-टोटका करने के निराधार आरोप लगाये गए,उन सभी पाँच व्यक्तियों के घर जाकर राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों ने उन्हें किसी से भयभीत न होने,पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया एवं सभी ग्राम वासियों को भविष्य में कभी ऐसी कुरीति/अंधविश्वास में सहभागी न बनने तथा किसी भी बीमारी होने पर चिकित्सक द्वारा ही इलाज कराने की हिदायत दी गई। ग्राम वासियों द्वारा भी ऐसा करने हेतु सहमति दी गई है|




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.