Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Tuesday, October 19, 2021

CBSE 10वीं -12 वीं के परीक्षा का कार्यक्रम जारी, नवंबर दिसंबर में ऑफलाइन की जाएगी आयोजित..

 CBSE 10वीं -12 वीं के परीक्षा का कार्यक्रम जारी, नवंबर दिसंबर में ऑफलाइन की जाएगी आयोजित..



बिलासपुर से सुरेंद्र विक्की मिश्रा 

बिलासपुर.....सीबीएसई परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. 10 वीं -12 वीं के परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिए गए हैं. 30 नवंबर को 10 वीं की सोशल साइंस परीक्षा होगी. यह परीक्षा कार्यक्रम टर्म



1 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए है. परीक्षाएं नवंबर दिसंबर में ऑफलाइन’ आयोजित की जाएंगी.

• 2 दिसंबर के दिन विज्ञान की परीक्षा आयोजित होगी.

• 3 दिसंबर को होम साइंस की परीक्षा आयोजित होगी.

• 4 दिसंबर के दिन गणित की परीक्षा होगी. इसी दिन गणित की बेसिक परीक्षा भी होगी.

• 8 दिसंबर को कंप्यूटर एप्लिकेशन की परीक्षा होगी .

• 9 दिसंबर को हिंदी कोर्स – ए और बी की परीक्षाएं होंगी.

• 11 दिसंबर को अंग्रेजी ( English Lang and Literature ) की परीक्षा होगी.

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा है कि अन्य विषयों के परीक्षा कार्यक्रम सीधे स्कूलों को भेजे जाएंगे. उन्होंने कहा कि माइनर सब्जेक्ट की परीक्षा 17 नवंबर से शुरू होगी. 12 वीं की टर्म वन परीक्षा एक दिसंबर से शुरू होगी. एक दिसंबर को सोशियोलॉजी की परीक्षा होग .

• 3 दिसंबर को इंग्लिश कोर की परीक्षा होगी.

• 6 दिसंबर को गणित की परीक्षा होगी,

• 7 दिसंबर को फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा होगी.

• 8 दिसंबर को बिजनेस स्टडीज की परीक्षा होगी.

• 9 दिसंबर को भूगोल की परीक्षा होगी.

• 10 दिसंबर को भौतिक विज्ञान की परीक्षा होगी.

• 11 दिसंबर के दिन मनोविज्ञान की परीक्षा होगी.  यह परीक्षा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी पेपर की अवधि 90 मिनट की होगी और प्रश्न पढ़ने के लिए 20 मिनट मिलेंगे. इसमें 50 % सवाल सिलेबस से पूछे जाएंगे. परीक्षा 11:30 से शुरू होगी और दोपहर 1 बजे समाप्त होगी

मेजर सब्जेक्ट की डेटसीट

CBSE 10वी परीक्षा टर्म 1 का डेटसीट

CBSE 12वी परीक्षा टर्म 1 का डेटसीट

 .सीबीएसई के नोटिफिकेशन के मुताबिक टर्म 1 परीक्षा को मेजर और माइनर सब्जेक्ट्स में डिवाइड किया जाएगा. नोटिफिकेशन में ये भी कहा गया है कि माइनर सब्जेक्ट की परीक्षा 15 नवंबर से शुरू होगी जबकि सभी प्रमुख विषयों की परीक्षा 24 नवंबर 2021 से शुरू होगी. सभी छात्रों के लिए टर्म 1 परीक्षाएं देना अनिवार्य है. टर्म 1 परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों को अप्रैल / मई में फाइनल सीबीएसई कक्षा 10 वीं और 12 वीं 2022 के परिणाम में कैलकुलेट किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad