साल्हेवारा सोसायटी में अचानक सुबह से ही आ धमके सैकड़ो किसान
समिति प्रबन्धक इस अप्रत्याशित भीड़ देख हैरान, अपनी बुद्धिमता से बनाई वैकल्पिक व्यवस्था
व सोसायटी को खरीदी की तैयारी हेतु मैदान में लाइट वग्गेरह की व्यवस्था व डमी बोरी धान वगैरह की व्यवस्था आदि करनी है ततपश्चात काफी सोच व विचार विमर्श उपरांत किसानों की जमा ऋण पुस्तिका जो कि किसानों ने क्रमबद्ध तरीके से सोसायटी के दरवाजे पर बंडलों में क्रमांक अंकित कर रख दिये थे उस क्रम हिसाब से एक रजिस्टर में ऋण पुस्तिका व किसानों के नाम पुकार पुकार कर नाम दर्ज किए जाने का सिलसिला चल रहा है 600 से ज्यादा किसानों का टोकन हेतु नाम अंकित हो चुका है शाम 6 बजे तक व लगभग सैकड़ो किसानों की ऋण पुस्तिका जमा है व किसान इस भयानक पड़ने वाली ठंड के बीच उतावले है कि हमारा भी नाम टोकन हेतु दर्ज हो जावे व सोसायटी के भी दो नवजवान कर्मचारी बाहर ठंड में टेबल लगाए ऋण पुस्तिका देखकर बता रहा है व एक नाम लिख रहा है।
इस सम्बंध में समिति प्रबन्धक चालेश्वर यादव का कहना था कि धान खरीदी 1 दिसम्बर से होनी है व कल से व्यवस्था टोकन आदि की की जाती व आज खरीदी हेतु समुचित व्यवस्था रखरखाव व आसमान में बादल जो दिखाई दे रहे है उसे देखते हुवा पूरा फोकस सुरक्षा व्यवस्था व तैयारियों में था अब जो भी परिस्थितियां बनी है उसे भी सुलझाना ही है।अभी तक किसानों के नाम अंकन का कार्य चालू है व संभावना है कि रात्रि के 9-10 बजे तक यह कार्य चलता रहेगा।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.