*बिलासपुर न्यूज़-: जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम रायपुर में जिला के 10 शिक्षकों व 2 छात्र ने दी प्रस्तुति*
. बैजनाथ पटेल बेलगहना
पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में आयोजित दो दिवसीय विशेष कार्यशाला जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम का शुभारंभ राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस दौरान शिक्षा मंत्री माननीय डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम जी , प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला , लोक शिक्षण संचालनालय सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर डायरेक्टर श्री राजेश राणा, राज्य समग्र शिक्षा से नरेन्द्र कुमार दुग्गा प्रबन्ध संचालक , एस सी ई आर टी संयुक्त संचालक डॉ. योगेश शिवहरे, समग्र शिक्षा सहायक संचालक डॉ.एम. सुधीश, देशभर से आये हुए शिक्षाविद सहित नवाचारी शिक्षक उपस्थित रहे।
कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान बच्चों के शैक्षिक स्तर को बेहतर करने उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षक व छात्र बिलासपुर जिला समग्र शिक्षा के डी एम सी ओम पाण्डेय, बिलासपुर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल के जिला परियोजना अधिकारी रामदत्त गौरहा, एपीसी रामेश्वर जायसवाल सहित श्रीमती सुनीता पाण्डेय, जिला प्रोग्रामर स्वप्निल दुबे शामिल हुए। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में देशभर के शिक्षाविद सहित नवाचारी शिक्षक भी शामिल हुए जिनके साथ जिला के शिक्षकों को विषम परिस्थिति में किये गए नवाचार को साझा करने का अवसर मिला। जिला के शिक्षकों में क्रमशः कोटा विकास खण्ड से संजय रजक , सुशील कुमार पटेल, बलदाऊ सिंह श्याम, श्रीमती मीरा रजक , बिल्हा से श्रीमती उषा कोरी, मस्तूरी से चरण दास महन्त, श्रीमती आशा उज्जैनी, श्रीमती सावित्री सेन, श्रीमती विभा सोनी सहित तखतपुर से नितेश सिंगरौल को अवसर मिला। राज्य भर के शिक्षकों को पढ़ई तुंहर दुआर सहित अन्य विभागीय योजनाओं के ऑनलाइन प्रोग्राम में टेक्निकल सपोर्ट करने सहित फोन से समस्या का त्वरित निराकरण करने में बेहतर कार्य करने के लिये सहायक शिक्षक संजय रजक व चरण दास महन्त , राज्य भर में मोहल्ला क्लास का बेहतर संचालन करने वाले सहायक शिक्षक बलदाऊ सिंह श्याम व श्रीमती उषा कोरी, ऑग्मेंटेड रियलिटी जो वास्तविक आभासी दुनिया में परिवर्तित कर बच्चों के लिये इंटरेक्टिव दुनिया का निर्माण करने में सहयोग करता है।जिसका उपयोग बेहतर ढंग से ऑनलाइन ऑफलाइन क्लास संचालन हेतु व्याख्याता सुशील कुमार पटेल, रोजगारमूलक व्यावसायिक शिक्षा को बच्चों तक पहुंचाने व बेहतर भविष्य के लिये सिखाने श्रीमती मीरा रजक, अँगना म शिक्षा हेतु श्रीमती सावित्री सेन, श्रीमती आशा उज्जैनी व श्रीमती विभा सोनी, सहित कैप्टन क्लब के संचालन हेतु नितेश सिंगरौल को अनुभव साझा करने का अवसर मिला। इस दौरान प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला द्वारा कोरोना काल में लिखे पुस्तक "महामारी लेकिन पढ़ना लिखना जारी" पर आधारित राज्य के नवाचारी शिक्षकों के सहयोग से संजय रजक द्वारा बनाये गए डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म "महामारी लेकिन पढ़ना लिखना जारी" का प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री माननीय श्री बघेल जी, शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम जी सहित छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी व शिक्षाविदों द्वारा नवाचारी शिक्षकों की सराहना की गई। कार्यक्रम में राज्योत्सव के दौरान फ्री स्टाइल चित्र बनाने में अलग पहचान बनाये छात्र हर्ष रजक शामिल होकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया जिसकी सभी ने प्रशंसा किया । साथ ही तिलकडीह कोटा से कुमारी अर्चना पोर्ते को अपने विज्ञान मॉडल का स्टॉल लगाकर प्रस्तुत करने अवसर मिला। सभी नवाचारी शिक्षकों को बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी एस.के.प्रसाद ,सभी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय टांडे, रघुवीर राठौर , आर के अंचल, अश्वनी भारद्वाज सहित विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयकों द्वारा उज्ज्वल भविष्य के कामनाओं सहित बधाई दिया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.