एक द्विवसिय आयुष्मान शिविर का आयोजन आयुर्वेदिक अस्पताल रामपुर 272 मरीजों का निःशुल्क उपचार
साल्हेवारा चंद्र भूषण यदु: रामपुर - आज भी आयुर्वेदिक उपचार रामबाण उपाय है ।जिला प्रशासन आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से इलाज कराने सभी आयुर्वेदिक अस्पताल में निशुल्क इलाज के लिये शिविर आयोजित किया जाता है ।जनजागरण शिविर में ग्राम के वरिष्ठ सम्मानित ब्यक्तियों को आंमत्रित किया गया था ।
जिसमें अल्दुराम ठाकरे सरपंच महेंद्र यादव चन्द्रभूषण यदु धनसिंग पटेल ग्राम प्रमुख बुधारी यादव ने मां धनवंतरी के तैल चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया गया आयुर्वेदिक अस्पताल रामपुर में 24 -11-2021 दिन बुधवार को 272 लोगों ने अपना इलाज कराया गया है । शिविर में में गंडई से आये मरीज शिव कुमार ने बताया मैं चार साल से डांक्टर मार्को से इलाज कराते आ रहा हूं ।मै वात के बिमारी से ग्रस्त था बोल नही पा रहा था चल नही पा रहा था लाखों रुपये ऐलोपेथिक इलाज कई बाहरी बड़े बड़े डाक्टरों से कराया पर कोई राहत नहीं मिली थी । मैं डाक्टर मार्को से अपनी परेशानी इशारों से बताया तो उसने पहले पंद्रह दिन तक की दवाई दिया जिसे प्रतिदिन सुबह शाम करने से आराम मिलने लगा लगातार चार वर्षो से दवाई खा रहा हूं 75 प्रतिशत आराम मिल गया है मै डाक्टर मार्को को बधाई देता हूं डाक्टर मार्को ने बताया यह आयुर्वेदिक का चमत्कार है जो नियमित सेवन से बड़े से बड़े बिमारी का इलाज हो सकता है ।
वनांचल क्षेत्र रामपुर के विभिन्न ग्रामों में मुनादी कराया गया था जिसमें आदिवासी ग्रामों से महिलायें अपनी इलाज कराने पहुंचे थे।बगारझोला चोभर कोपरो बकरकट्टा आमगांव जामगांव बंजारपुर बैगा साल्हेवारा कोसमर्रा कनसिंघा गोंगले के महिला पुरुषों ने बीपी सुगर खांसी बुखार वात लकवा जैसे बिमारीयों का इलाज डाक्टर बी एस मार्को आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी रामपुर डाक्टर रंजीत देशमुख आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी साल्हेवारा तथा फार्मासिस्ट हरभजनसिंह सिंह पैकरा फार्मासिस्ट कोसरे औषधालय सेवक गातापार रामपुर का सराहनीय योगदान रहा ।इस प्रकार से आयोजन आयुर्वेदिक अस्पतालों में किया जा रहा है ।
सी एन आई न्युज साल्हेवारा रामपुर से चन्द्रभूषण यदु की रिपोर्ट ।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.