खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने ठाकुरटोला में नवीन धान उपार्जन केन्द्र का किया शुभारंभ
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने नवीन धान उपार्जन केन्द्र का किया शुभारंभ
रायपुर। खाद्य मंत्री एवं राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने आज छुईखदान विकासखंड के ग्राम ठाकुरटोला में नवीन धान उपार्जन केन्द्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम ठाकुरटोला में छात्रावास खोलने की घोषणा की। मंत्री भगत ने कार्यक्रम में किसानों को मशरूम बीज और स्वसहायता समूह की महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया।
प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि ठाकुरटोला में नए धान खरीदी केन्द्र खुलने से अब किसानों को असानी होगी। वह अपने गांव के पास के केन्द्र ठाकुरटोला में धान का विक्रय कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जनता को सुविधाएं सुलभ करना सरकार की प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल स्वयं किसान हैं और उन्हें अन्नदाता किसानों की समस्याएं मालूम है।
मुख्यमंत्री किसानों को हरसंभव मदद एवं सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही उनकी समस्याओं का तत्परता से निदान कर रहे है।
किसानों को लाभ दिलाने और कृषि को प्रोत्साहित करने के लिए कर्जमाफी, सिंचाई कर की माफी, बिजली बिल हाफ और समर्थन मूल्य में धान खरीदी की जा रही है।
शासन द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को 9 हजार प्रति एकड़ आदान सहायता राशि दी जा रही है।
सी एन आई न्यूज के लिये हितेश मानिकपुरी की रिपोर्ट ।

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.