स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत बालोद को मिला 3 स्टार रेटिंग, देश के 123 निकायों में बालोद भी शामिल पालिकाध्यक्ष ने नगरवासियों की सहभागिता पर किया आभार
सी एन आई न्यूज़ बालोद से उत्तम साहू की रिपोर्ट
बालोद:-स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत तीन स्टार रेटिंग में नगर पालिका बालोद का नाम भी दर्ज हुआ । देश के 123 निकायों को 3 स्टार रेटिंग दिया गया है जिसमें बालोद भी शामिल है। नगर की इस उपलब्धि पर नगर पालिका बालोद अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने क्षेत्र की विधायक , जिला प्रशासन,निकाय के जनप्रतिनिधि,कर्मचारी सहित बालोद वासियों को बधाई दी है। शनिवार को दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति की अध्यक्षता मे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया की उपस्थिति में नगर पालिका बालोद को सम्मानित किया।
इस सम्मान कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा और मुख्य नगरपालिका अधिकारी रोहित साहू उपस्थित रहे। इस संबंध में पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा कि निश्चित रूप से यह बालोद के लिए ऐतिहासिक और गौरवशाली क्षण है और इसमें पूरे बालोद वासियों की सहभागिता है पर हम इस सच्चाई को नहीं नकार सकते कि अभी भी बहुत काम करना बाकी है जो सबके प्रयास से ही संभव है जिसके लिए विधायक, जिला प्रशासन, निकाय के जनप्रतिनिधि व पूरे बालोद वासियों को प्रयास करना होगा। अगर ऐसा हुआ तो आने वाले समय में और अच्छे परिणाम सामने आएंगे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.