अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा - एसडीएम सक्ती , तहसीलदार , पुलिस एवं आबकारी विभाग जैजैपुर की संयुक्त कार्यवाही में जैजैपुर में अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं चन्द्रा लाज जैजैपुर को अवैध कार्य में संलीप्तता पर दुकान को शील बंद किया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये जैजैपुर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल सतपथी ने अरविन्द तिवारी को बताया कि दिनांक 19 नवंबर को एसडीएम महोदया सुश्री रैना जमिल , तहसीलदार जैजैपुर सुश्री चन्द्रशीला जायसवाल , थाना प्रभारी जैजैपुर उपनिरीक्षक गोपाल सतपथी एवं आबकारी उपनिरीक्षक दिलीप प्रजापति की संयुक्त टीम माननीय कलेक्टर महोदय जितेन्द्र शुक्ला , पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर , सहायक आयुक्त आबकारी विकास गोस्वामी के दिशा निर्देश पर जैजैपुर में अवैध रूप से शराब बिक्री करने पर शिकंजा कसने के आदेश पर जैजैपुर वार्ड नं. 14 , बार्ड नं. 02 , वार्ड नं. 6 पर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान वार्ड नं. 02 में चन्द्रा लाज एवं भोजनालय के संचालक द्वारिका प्रसाद चन्द्रा पिता स्व.प्रेमलाल चन्द्रा उम्र 50 वर्ष साकिन जैजैपुर वार्ड नं. 02 के दुकान व घर से अंग्रेजी शराब देशी शराब एवं बियर कुल जुमला 6.040 लीटर अंगेजी शराब मिला। जिस पर तहसीलदार जैजैपुर सुश्री चन्द्रशीला जायसवाल द्वारा दुकान को शील बंद किया गया। इसी तरह जैजैपुर वार्ड नं. 06 मौहाडीह के पिताम्बर श्रीवास पिता स्व. महेत्तर श्रीवास उम्र 42 वर्ष साकिन जैजैपुर वार्ड नं. 02 के कब्जे से मुताबिक जप्ती पत्रक के 02 पीले रंग का प्लास्टिक जरिकेन पांच-पांच लीटर क्षमता वाली में पांच-पांच लीटर भरा महुआ शराब कुल जुमला 10 लीटर किमती 3000/ रू एवं 15 - 15 किलो क्षमता वाली डिब्बा में पास भरा हुआ कुल जुमला 45 किलो पास कीमती 1800/ रु को वजह सबुत जप्त कर कब्जा आबकारी लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा कमशः 34 (2) आबकारी एवं 34 (2) .34 (1) च , आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लेते हुये जेल दाखिल कर दिया गया। उक्त कार्यवाही में एसडीएम महोदया सुश्री रैना जमिल तहसीलदार , जैजैपुर सुश्री चन्द्रशीला जायसवाल , थाना प्रभारी जैजैपुर उपनिरीक्षक गोपाल सतपथी एवं आबकारी उपनिरीक्षक दिलीप प्रजापति , आरक्षक अजय खैरवार , कार्तिक कंवर , देवनारायण चन्द्रा एवं आबकारी आरक्षक युगल किशोर पटेल , मोहन लाल चौहान तथा आबकारी स्टाफ परसराम कहरा का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.