विधायक राकेश पाल सिंह के प्रयास सराहनीय.।
छपारा :-केवलारी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक राकेश पाल सिंह जी के द्वारा लगातार केवलारी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत हैं ।विधायक महोदय के द्वारा 50 वर्षों से पिछड़ा विधानसभा क्षेत्र केवलारी के विकास को जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन कराने के लिए विगत दिनों संजय सरोवर परियोजना की भीमगढ़ दांयी तटीय नहर एवं तिलवारा बांयी तटीय नहर को सीमेंट लाइनिंगकरण हेतु 2012-13 से प्रस्तुत किया गया प्रोजेक्ट की स्वीकृति हेतु लगातार प्रयासरत हैं ।तकनीकी खामियां को पूण कर माननीय विधायक महोदय राकेश पाल सिंह के द्वारा जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से लगातार संपर्क किया गया एवं उचित दिशा निर्देश देकर तकनीकी खामियों को पूर्ण करने एवं प्रोजेक्ट स्वीकृत हेतु मध्यप्रदेश शासन स्तर पर जमा करवा दिया गया है जिसमें अतिशीघ्र संजय सरोवर परियोजना की भीमगढ़ द़ायी तट और तिलवारा बांयी तटीय नेहर के सींमेट लाइनिंगकरण को प्रशासनिक स्वीकृति मिल जाएगी सीमेंट लाइनिंगकरण होने से नेहरों के द्वारा किसानों के खेत में जाने वाला पानी व्यर्थ खराब नहीं होगा प्रशासनिक स्वीकृति के पश्चात जल्द ही नेहरों का सीमेंट लाइनिंग करण किया जाएगा विधायक राकेश पाल सिंह के इस सराहनीय प्रयास की क्षेत्र के किसानों ने सराहना की है ।
सीएन आई न्यूज़ सिवनी से जिला ब्यूरो की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.