चंद्रशेखर आज़ाद स्मृति मंच दमोह म.प्र.’ शॉर्टफिल्म आज़ाद का मेगा ऑडिशन सम्पन्न
दमोह:चंद्रशेखर आज़ाद स्मृति मंच दमोह के तत्वावधान में सहयोगी संस्था एमडीजी फ़िल्म प्रोडक्शन हॉउस समिति के साथ लघुफिल्म आज़ाद का निर्माण दमोह नगर के कलाकारों के साथ आसपास की लोकेशन में किया जाएगा जिसके लिए ऑडिशन का फाइनल मेगा राउंड प्रातः 11 बजे से जबलपुर नाका स्थित पवित्र बंधन मैरिज गार्डन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दमोह नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष मालती असाटी,समाजसेवी अमोल पटेल,सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष उमर खैय्याम,युवा रंगकर्मी पवन राज, युवा समाजसेवी अंकुश टिंकी श्रीवास्तव एवं राजू जैन की उपस्थिति रही।
प्रतिभागियों के चयनकर्ताओं के रूप में एवं निर्णायक की भूमिका में देश के सुप्रसिद्ध रंगकर्मी राजीव अयाची, राष्ट्रपति एवं महामहिम राज्यपाल पुरुस्कार प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार दिनेश प्यासी, शॉर्टफिल्म मैकिंग टीम के ओमप्रयाग चौबे की उपस्थिति रही।
समस्त अतिथिमण्डल के द्वारा विघ्नहर्ता भगवान गणेश के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए आशीष तंतुवाय कबीर ने जानकारी दी कि भारतीय क्रांतिकारियों के संघर्ष के विषय में युवापीढ़ी के मध्य जनजागृति लाने के उद्देश्यपूर्ति हेतु नगर के कलाकारों द्वारा एक शॉर्टफिल्म (लघुफिल्म) का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें अभिनय के क्षेत्र में रुचि रखने वाली नवयुवा प्रतिभाओं को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। अतिथियों के द्वारा मेगा ऑडिशन में उपस्थित समस्त कलाकारों को सम्बोधित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया। मैनेजिंग टीम के मेडी सर ने बताया कि ऑडिशन प्रक्रिया में 10 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने शम्मिलित होकर भागीदारी की।
ऑडिशन प्रक्रिया में पायल मिश्रा,मधु ठाकुर,अर्पित चौरसिया,हर्षिता ठाकुर,चिंकी रैकवार,रितिका खरे,आशा पटेल,अमीषा पटेल,गौरी गौड़,शशिकांत अहिरवार,मनीष राही,हर्ष राठौर,शुभम श्रीवास्तव,गजेंद्र अहिरवार,प्रताप सिंह चौहान,अभिषेक मिश्रा,नरेश बर्मन,मयंक बर्मन, शशिकांत अहिरवार,तरुण राज,प्रथम वर्मा,विपिन रजक, जाफिर खान,राज राणा, मोहित पटेल,देवांश राठौर,प्रिंस चौरसिया,कपिल कुमार सहित अनेकों प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर गजेंद्र वर्मा,वीरेंद्र चक्रवर्ती,प्रकाश पटेल गुड्डा भैया,दीपक मिश्रा,शुभम श्रीवास्तव, दीपक चौरसिया, प्रिंस चौबे, शुभम पटले, सनी राय सहित समस्त डीओपी मेंबर्स की उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.