Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Saturday, November 20, 2021

सतना हाफ मैराथन हेतु डॉ राकेश मिश्रा ने दमोह में ली बैठक


सतना हाफ मैराथन हेतु डॉ राकेश मिश्रा ने दमोह में ली बैठक

दमोह :पंडित गणेश प्रसाद मिश्र स्मृति न्यास के तत्वाधान में सतना में आयोजित हो रही अंतरराष्ट्रीय मापदंड की हाफ मैराथन हेतु देश के प्रख्यात समाजसेवी शिक्षाविदों चिंतक कुशल रणनीतिकार एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल प्रांत के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्रा नई दिल्ली ने आज दमोह के शासकीय ज्ञानचंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में खेल प्रेमियों एवं मैराथन धावकों एनजीओ के प्रतिनिधि एनसीसी एन एस एस की बैठक ली।


बैठक में सरस्वती पूजन के पश्चात मंच पर उपस्थित अतिथियों डॉ राकेश मिश्रा हटा विधायक पी एल तंतुवाय पूर्व विधायक लखन पटेल पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी श्याम शिवहरे पीजी कॉलेज प्राचार्य केपी अहिरवार  अमित बजाज सुरेश पटेल धर्मेंद्र दुबे कविता राय का स्वागत अतिथियों ने उपस्थित मैराथन प्रेमियों द्वारा किया गया। 


डॉ राकेश मिश्रा ने सतना हाफ मैराथन की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों से पंडित गणेश प्रसाद मिश्र स्मृति न्यास के तत्वाधान में सतना में मैराथन आयोजित की जाती रही इसी कड़ी में इस वर्ष भी आगामी 5 दिसंबर को सतना हाफ मैराथन नाम से अंतरराष्ट्रीय मापदंडों को ध्यान में रखते हुए मैराथन का आयोजन किया जा रहा है मैराथन में 18 वर्ष से कम आयु एवं 18 वर्ष से 45 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक जैसी श्रेणियां रखी गई है इसी तरह महिलाओं के लिए भी श्रेणियां रखी गई है जिसमें अलग-अलग आयु वर्ग के मैराथन प्रेमी 21कीमी, 10किमी, और 5किमी की दौड़ में अपनी सहभागिता निभा सके। इस मैराथन में आजादी के अमृत महोत्सव दौड़ भी कह सकते हैं क्योंकि मैराथन में सम्मिलित होने वाले सभी धावकों को तिरंगे के रंग में लाने के लिए राष्ट्रीय ध्वज के रंगों की पोशाक होगी जिससे दूर तक तिरंगा ही दिखाई देगा मैराथन में भाग लेने के लिए प्रतिभागी ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं संपूर्ण मैराथन का नियंत्रण एक कंपनी द्वारा किया जा रहा है जिसमें ऑनलाइन पंजीयन से लेकर मैराथन हेतु नापतोल आदि कंपनी द्वारा की जाएगी साथ ही साथ एक विशेषता यह भी है की दौड़ खत्म होने के तुरंत बाद ही ऑनलाइन ही आप अपना मैराथन का प्रमाण पत्र निकाल सकते हैं मुख्य अतिथि मिश्रण है पूर्व में भाग लेने वाले अन्य प्रतिभागियों के प्रोत्साहित करने वाले किस्से सुनाए और धावकों को मैराथन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया डॉ मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष सभी श्रेणियों में मिलाकर पुरस्कारों की संख्या 66 के लगभग है और अन्य प्रतिभागियों को मेडल  भी प्रदान किए जाएंगे।

आयोजित बैठक में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रमोद विश्वकर्मा आलोक मुखरैया महामंत्री भरत यादव महेंद्र राठौर विवेक मोदी महेंद्र राठौर कुलदीप जैन आदित्य जैन राहुल कुमार हर्ष कुसमरिया डालचंद कुशवाहा देवकीनंदन पटेल प्रिंस जैन कार्तिक शैलार मोनू चौरसिया दीपक केसरवानी श्याम दुबे आशीष शर्मा सहित एनसीसी एनएसएस एवं एनजीओ के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad