मोबाईल चोरी करने वाले आरोपी को गुण्डरदेही पुलिस ने किया गिरफ्तार , रात्रि में खड़ी ट्रकों में रखे समानो को बनाते थे निशाना और करते थे चोरी
गुण्डरदेही । थाना गुण्डरदेही के अप0क्र0 285/21 धारा 379,34 भादवि में प्रार्थी लीलाराम ठाकुर निवासी खुटेरी रंग ने अपनी ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी 4199 एवं अप0क्र0 286/21 धारा 379,34 भादवि में प्रार्थी सूरज कुमार निषाद निवासी खुंटेरी ने अपनी ट्रक क्रमांक सीजी 07 बी.एम 5772 को घटना दिनांक 18.11.2021 के रात्रि में ग्राम खुटेरी रोड के किनारे खडी कर ट्रक के केबीन में दोनो प्रार्थी द्वारा अपने मोबाईल को चार्जिग में लगाकर सोये हुए थे रात्रि करीबन 12.30 बजे ट्रक के पास में तीनो अज्ञात व्यक्ति खड़े थे तीनो अज्ञात व्यक्ति बिना नम्बर मोटर सायकल बजाज पल्सर पीले रंग का जिसके नम्बर प्लेट में मिसटर आवारा लिखा जो प्रार्थी लोगों को देखकर भाग गए कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस सजगता एवं सुझबुझ से घेराबंदी कर तीनो अज्ञात व्यक्तियों पीले रंग के बजाज पल्सर मोटर सायकल सहित ग्राम कचांदुर में पकड़ा गया। जिनको अभिरक्षा में लेकर पूछताछ पर जुर्म कराना स्वीकार किये आरोपी योगेष्वर वर्मा की मोटर सायकल डिग्गी के अंदर रखे प्रकरण मेें चोरी गये मशरूका 01 नग वीवो मोबाईल किमती 8000 रूपये एवं 01 नग माईक्रोमैक्स मोबाईल किमती 6000 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बजाज पल्सर कीमती 50,000 रूपये को जप्त किया जाकर आरोपी योगेश्वर वर्मा, नंद किशोर सिसोदिया को उक्त प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया एवं घटना में संलिप्त एक विधि से संघर्षरत बालक का विधिसम्मत कार्यवाही किया गया है।
आरोपीः- 1. योगेश्वर वर्मा पिता स्व दयाराम वर्मा उम्र 21 वर्ष साकिन वार्ड न0 40
पारधीपारा नहर पार गनियारी थाना भिलाई 03 जिला दुर्ग हाल अटारी वार्ड
क्रमांक 7 बिलहीपारा थाना पाटन जिला दुर्ग
2. नंद किशोर सिसोदिया पिता संजीत सिसोदिया जाति पारधी उम्र 19 वर्ष
साकिन पारधीपारा वार्ड क्र. 40 गनियारी थाना भिलाई 03 जिला दुर्ग
जप्ती - 01 नग वीवो मोबाईल किमती 8000 रूपये एवं 01 नग माईक्रोमैक्स मोबाईल
किमती 6000 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बजाज पल्सर
कीमती 50,000 रूपये
सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.