विश्व का सबसे बडा सहकारी आन्दोलन भारत में - राजकुमार सिंह
दमोह :जबेरा - अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के अंतिम दिवस शनिवार को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित जबेरा में सांसद प्रतिनिधि रुपेश सेन के मुख्य आतिथ्य एवं केन्द्रीय मंत्री खाद्य प्रसंस्करण एवं जल शक्ति मंत्री भारत सरकार के निज सचिव राजकुमार सिंह की अध्यक्षता और खड्ग ंिसह मंडी अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष जुगल शर्मा, भाव सिंह लोधी व गोंविद तिवारी के विषिष्ट आतिथ्य में सहकारिता के माध्यम से वित्तीय समावेषन ,डिजिटलीकरण एवं सोषल मीडिया विषय पर जिला सहकारी संघ दमोह के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। संचालन करते हुये सहकारी संघ सीईओ संजीव दुबे ने माननीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जल शक्ति मंत्री भारत सरकार प्रहलाद सिंह पटेल द्वारा सहकारी सप्ताह आयोजित करने पर जिला सहकारी संघ मर्यादित दमोह को प्रेषित किये गये शुभकामनां संदेश का भी वाचन किया गया। आभार प्रदर्शन कॉपरेटिव बैंक शाखा प्रबंधक राकेश गर्ग ने किया बैंक व समिति द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी पर्वेक्षक आरिफ खान एवं समिति प्रबंधक गजेन्द्र पाल ने दी। कार्यक्रम में राजकुमार सेन ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 6 जुलाई 2021 को सहकारी विभाग के नये मंत्रालय के गठन की जानकारी देते हुये बताया कि
भारत का सहकारी आन्दोलन विश्व का सबसे बडा आन्दोलन है जिसमें 8 लाख 50 हजार सहकारी संस्थाये कार्यरत है और 25 करोड लोग इससे जुडे है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अब सहकारिता ने कदम आगे बढाते हुये देश में 52 सहकारी अस्पताल सेवा भाव के साथ अपनी सेवायें दे रहे है। कार्यक्रम में गोंविद तिवारी, सहारा ठाकुर, मनीष सिघई, किशोरी ठाकुर, संतोष तिवारी, नारायण शर्मा, गजेन्द्र पाल, सुरेन्द्र जैन, शीतल राय, संजय राय, ओमप्रकाश शर्मा, दीपक झारिया सहित बडी संख्या किसान भाई एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.