कार्य में लापरवाही बरतने पर सेवा सहकारी समिति पिपरछेड़ी के समिति प्रबंधक निलंबित।
बालोद, 29 नवम्बर 2021
सेवा सहकारी समिति पिपरछेड़ी के समिति प्रबंधक श्री यशवंत कुमार साहू द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि सेवा सहकारी समिति पिपरछेड़ी के समिति प्रबंधक द्वारा 29 नवम्बर 2021 को सम्बद्ध सभी आश्रित ग्रामों के कृषकों को मुनियादी कर टोकन वितरण के लिए बुलाए जाने से समिति में भीड़ उमड़ पड़ी। जबकि ग्राम अनुसार क्रमशः टोकन वितरण हेतु बुलाया जाना था। समिति में उमड़ी भीड़ के लिए किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई थी। शासन की महत्वपूर्ण समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य में लापरवाही बरतने पर समिति प्रबंधक श्री यशवंत कुमार साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि सेवा सहकारी समिति पिपरछेड़ी में आज अव्यवस्था की जानकारी मिलने पर कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार वहॉ पहुॅचे। वहॉ उन्होंने धान खरीदी हेतु की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि समिति में अव्यवस्थित भीड़ के दौरान घायल ग्रामीणों का प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। सभी की स्थिति सामान्य है।
संपर्क सूत्र :- 8817608879
CNI News बालोद से उत्तम साहू की रिपोर्ट

















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.