*सिमगा ब्लॉक के शिवसैनिकों ने मनाया स्मृति दिवसशिवसेना के संस्थापक स्व. श्री बाला साहेब ठाकरे के पूण्यतिथि के अवसर पर साहेब को दिये श्रधांजलि*
जिला अध्यक्ष संतोष यदु के आदेशानुसार सिमगा ब्लॉक ईकाई नगर के रायपुर रोड चौक में शिवसेना के संस्थापक परम पूज्यनीय हिन्दू हृदय सम्राट स्व. श्री बाला साहेब ठाकरे जी की पूण्यतिथि के अवसर पर सिमगा ब्लॉक शिवसैनिकों के द्वारा जिला कार्यकारिणी सदस्य रोहित देवांगन ने नेत्तृत्व में स्मृति दिवस के रूप में बाला साहेब जी के छायाचित्र में माला पहनाकर दिप प्रज्वलित कर दो मिनट का मौन धारणकर मनाया गया, जिसमें सिमगा ब्लॉक सहप्रभारी रोहित देवांगन ने बाला साहेब ठाकरे जी के संघर्षों को शिवसैनिकों को बताया कि कैसे क्षेत्र के जनता के हक अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी और हिन्दूओं की मान सम्मान के लिए राम मंदिर के लिए संघर्ष किया! उन्हीं की विचारधारा को अपनाते हुए हमारे राज्य के शिवसेना माननीय प्रदेश प्रमुख धनंजय सिह परिहार के नेतृत्व में युवाओं राज्य के किसानों की हक की लड़ाई लड़ने के लिए बेरोजगार किसान मोर्चा के माध्यम से निरंतर राज्य के हरेक क्षेत्र की दौरा करते हुए छ. ग.के जनता को जगाने का प्रयास कर रहे हैं जिसमें बेरोजगार किसान मोर्चा पांचवा चरण में जिला बलौदाबाजार के शिवसैनिक जिला अध्यक्ष श्री संतोष यदु के नेतृत्व मे शामिल हैं! आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिमगा शक्ति केन्द्र अध्यक्ष कपिल यादव, रिंगनी अध्यक्ष कोमल यादव, बसंत देवांगन, भानू सोनकर, अंकलेश सोनकर, दुर्गेश यदु ,सुरेन्द्र धृतलहरे, दिपक सेन, मनोहर सोनकर आदि शिवसैनिक उपस्थित थे
सेंट्रल न्यूज इण्डिया सिमगा ब्लॉक की रिपोर्ट प्रकाश पाल
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.