जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष संदीप शुक्ला को केंदा जन प्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन।
बेलगहना केंदा से लखेश्वर मानिकपुरी
बेलगहना...छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विगत वर्ष नवीन सहकारी समिति का गठन किया गया जिसमें केंदा समिति भी शामिल की गई है किंतु विगत वर्ष से अल्प समय होने या जगह व्यवस्था ना होने के कारण धान खरीदी चुरेली में किया जा रहा था इस समस्या को लेकर केंदा के ब्लाक कांग्रेस महामंत्री एवम उपसरपंच सुखसागार दास ब्लाक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष मनमोहन दास डाक्टर ए के रॉय हंसमनी महंत महादेव कोल प्रताप पवले गाव के किसानों ने जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष संदीप शुक्ला को धान खरीदी केंद्र केंदा में हो कर के ज्ञापन सौंपा । इस पर श्री संदीप शुक्ला जी ने कहा गांव की किसान की मंशा अनुरूप निर्धारित स्थान में ही धान खरीदी किया जाएगा जल्द ही उच्च अधिकारियों से मिलकर समस्या का निराकरण किया जाएगा ।।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.