लोकसभा क्षेत्र कांकेर सांसद मोहन मंडावी के कर कमलों द्वारा छत्तीसगढ़ ड्राइवर संघ भानूप्रतापपुर का उप- कार्यालय का शुभारंभ हुआ।
दल्लीराजहरा:- दिनांक 16/11/2021 दिन मंगलवार को छत्तीसगढ़ ड्राइवर संघ भानूप्रतापपुर का उप कार्यालय का शुभारंभ मानकुँवर चौक वर्षा होटल के बाजू में माननीय सांसद श्री मोहन मंडावी लोकसभा क्षेत्र कांकेर के कर कमलों के द्वारा किया गया। छत्तीसगढ़ ड्राइविंग संघ का मुख्य कार्यालय भानूप्रतापपुर है जो कि एक राज्य स्तरीय पंजीकृत संस्था है का मुख्य कार्य मानव समाज, वाहन चालक ,वाहन वाहन मालिक संघ के हितों में कार्य करते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना है जिससे जान माल की क्षति ना हो ।इस दौरान सांसद मोहन मंडावी जी ने संबोधन में कहा कि सभी वाहन चालकों को वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार के नशे का सेवन न करे व नशे से मुक्त रहे क्योंकि वाहन चालको का हमारे देश की अर्थव्यवस्था में विशेष योगदान रहता है ।
माननीय मोहन मंडावी जी के संबोधन का सभी संघ के उपस्थित ड्राइवरों में खुलकर तारीफ कि एवं उक्त बातों को अमल में लाने के लिए प्रतिबद्ध हुए ।कार्यक्रम के दौरान माननीय सांसद मोहन मंडावी के अलावा मुख्य रूप से अनसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यछ, सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे एवं पूर्व पार्षद शंकर लाल साहू वार्ड क्रमांक 5 दल्ली राजहरा के साथ संस्था के अध्यक्ष श्री रोहित कुमार देवांगन उपाध्यक्ष श्री हीरा सिंह नेताम सचिव श्री भागवत प्रसाद बघेल कोषाध्यक्ष श्री मोहम्मद हनीफ सर सचिव कृष्णा शर्मा संचालक रूपलाल गोरा व संस्था से जुड़े दिलेन्द्र,शेख याशीम, विमल सिन्हा,धरमलाल विश्वकर्मा,नटवरलाल,अमर खान एवं संस्था के प्रबंधक डॉ शांतनु कुलदीप व आदि लोग उपस्थित रहे।
सी एन आई न्यूज़ दल्ली राजहरा से प्रदीप सहारे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.