
रायपुर : आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार 29 नवंबर को जिला नारायणपुर के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होने जिला के घोर नक्सल प्रभावित अंचल अबुझमाड़ के सोनपुर का भ्रमण किया। वहां उन्होने 53वीं बटालियन आईटीबीपी कैम्प का आकस्मिक निरीक्षण कर जवानों से चर्चा की। इसके बाद उन्होने वरिष्ट अधिकारियों और डीआरजी टीम प्रभारियों की मीटिंग ली। थाना सोनपुर में उन्होनेे जवानों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई किया, उन्होने अधिकारियों और डीआरजी कमाण्डर्स को निर्देशित किया कि आगामी 7माह तक निरंतर प्रभावी नक्सल अभियान संचालित किया जावे।
आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार ने हाल ही में पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल के नेतृत्व में 10 लाख रूपये की ईनामी नक्सली, कंपनी नंबर-06 का कमाण्डर साकेत नुरेटी उर्फ भास्कर नुरेटी के एनकाउण्टर करने पर पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर और डीआरजी जवानों की तारीफ की। उन्होने कहा अपेक्षा है कि नारायणपुर पुलिस आगामी दिनों में इसी तरह प्रभावी नक्सल अभियान करते हुए नक्सलवाद के खात्मे के लिये विशेष किर्तिमान स्थापित करेगा। कुमार ने कहा कि जैसा कि आप सबको ज्ञात है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विकास में पुलिस और सशस्त्र बल के जवानों का महत्वपूर्ण योगदान होता है अतः न सिर्फ प्रभावी नक्सल अभियान संचालित किये जाये. वरन् क्षेत्र के विकास कार्यों और यहां के आम नागरिकों के सर्वांगीण विकास में भी उल्लेखनीय कार्य करें।
आंतरिक सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार के सोनपुर प्रवास के दौरान उनके साथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेकानंद सिन्हा, महानिरीक्षक बी.के. मेहता (बीएसएफ), महानिरीक्षक संजीव रैना (आईटीबीपी), उप महानिरीक्षक अखिलेश्वर सिंह (बीएसएफ), पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल (आईपीएस) सेनानी भानूप्रताप सिंह (45वीं बटालियन, आईटीबीपी), सेनानी समर बहादूर सिंह (29वीं बटालियन आईटीबीपी), उप सेनानी पूदम सिंह बग्गा (53वीं बटालियन, आईटीबीपी), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार (आईपीएस), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चन्द्राकर और उप पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार सहित जिले के पुलिस वरिष्ट अधिकारी और डीआरजी कमाण्डर्स उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.