पिथौरा:शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिथौरा में आज अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष श्री आत्माराम यादव मुख्य अतिथि अध्यक्षता श्री दिलप्रीत खनूजा उपाध्यक्ष नगर पंचायत पिथौरा विशिष्ट अतिथि के रूप में शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री राजू सिन्हा श्री डी.एन. पटेल सदस्य श्री काशीराम शर्मा एल्डरमैन नगर पंचायत,पिथौरा श्री प्रेम लाल सिन्हा अध्यक्ष शीतला समाज पिथौरा, विकास शर्मा उपाध्यक्ष युवककांग्रेस जिला महासमुंद वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री दिनेश नामदेव, श्री ईश्वर सदस्य शाला विकास समिति , आभार प्रदर्शन संस्था के प्राचार्य ए.आर. बरिहा सर कार्यक्रम का संचालन श्री अतुल प्रधान विकासखंड स्रोत समन्वयक पिथौरा के द्वारा किया गया। उद्घाटन उपरांत अटल टिंकरिंग लैब में छात्राओं के द्वारा बनाए गए मॉडल का अतिथियों द्वारा निरीक्षण किया गया एवं मॉडल को देखकर समस्त अतिथियों ने छात्राओं के प्रयास की भूरी- भूरी प्रशंसा की एवं भविष्य में और अनेक मॉडलों का निर्माण कर देश के भावी युवा वैज्ञानिक बनने का आशीर्वाद दिया ।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के वरिष्ठ व्याख्याता श्री ए.एल.पटेल ,श्री सी.एस.साहू, श्री एस खान, श्री डी.के साहू, श्री ए.एस. पटेल, श्री एस.एल. गोयल, पी.के. साहू , श्री जी.एम.साहू प्रभारी अटल टिकरिंग लैब ,श्रीमती ज्योति पटेल, श्रीमती विमला नायक, श्रीमती कमला यादव,
कु.व्ही.एल.होता , श्री सी.एस.आचार्य श्री केशव निषाद सहित विद्यालय परिवार उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.