बी०एस-सी० नर्सिंग चतुर्थ वर्ष के छात्र/छात्राओं का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत् रहा....।
बैकुण्ठपुर- आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में स्थित मार्गदर्शन संस्थान कॉलेज ऑफ नर्सिग श्री सर्वेश्वरी नगर, बैकुण्ठपुर, जिला-कोरिया (छ0ग0) में अध्ययनरत् बी०एस-सी० नर्सिंग चतुर्थ वर्ष के छात्र/छात्राओं का परीक्षा परिणाम शत् प्रतिशत् रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में बी०एस-सी0 नर्सिंग चतुर्थ वर्ष में छात्रा ज्योति पिता श्री प्राण
साय को प्रथम स्थान ( 71.54 प्रतिशत् ), छात्रा सलगा खातून पिता श्री नबी जान अंसारी को द्वितीय स्थान ( 70.04 प्रतिशत ) एवं छात्रा भाग्यवती पिता श्री शिवनाथ सोनवानी ने तृतीय स्थान (67.89 प्रतिशत् )प्राप्त कर महाविद्यालय की गरिमा एवं उपलब्धि को एक नया आयम दिया है।
*CNI न्यूज़ से साहिल अंसारी की रिपोर्ट*
*कोरिया, बैकुंठपुर छत्तीसगढ़*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.